आमिर अली की कहानी: मोटर मैकेनिक के बेटे ने हॉकी से दूर की परिवार की तंगी, एशिया कप के बाद HIL में लगाएंगे जोर
Share News
इस 20 साल के खिलाड़ी की अगुवाई में भारत ने हाल ही रिकॉर्ड पांचवीं बार जूनियर एशिया कप का खिताब जीता है। जूनियर एशिया कप में जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज आमिर एचआईएल में अपनी लय को जारी रखना चाहते है।