Latest आपातकाल के 50 वर्ष : नसबंदी के डर से बड़े छोड़ देते थे गांव, बच्चों तक को घरों में छिपाकर रखती थीं माताएं June 25, 2025 Share Newsदेश में पचास वर्ष पहले 25 जून 1975 को लागू किए गए आपातकाल के गवाह बने लोग आज भी उस दौर को याद करके सिहर उठते हैं।