आपके वाशिंग मशीन से भी हो सकता है 5 तरह के इंफेक्शन, सावधानी से बचा जा सकता
Washing Machine can Give You 5 Infection: कभी आपने सोचा है कि आप जिस वाशिंग मशीन में कपड़े धोते हैं तो उससे भी इंफेक्शन लग सकता है. रिपोर्ट की मानें तो वाशिंग मशीन का अगर सही से इस्तेमाल नहीं किया जाए तो इससे बीमारियां लग सकती है. वास्तव में वाशिंग मशीन में करोड़ो बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं. खास बात यह है कि ये बैक्टीरिया वाशिंग मशीन को अपना ब्रीडिंग जगह बना लेते हैं. ऐसे में यदि आप मशीन को सही से मैंटेन नहीं करते हैं तो 5 तरह के इंफेक्शन हो सकते हैं.