Tips To Avoid Toothbrush Viruses: एक नई रिसर्च में पता चला है कि हमारे टूथब्रश और शावरहेड में 600 से ज्यादा वायरस हो सकते हैं. राहत की बात यह है कि इनमें से अधिकतर वायरस खतरनाक नहीं हैं. हालांकि खतरनाक वायरस से बचने के लिए ये सभी रेगुलरली साफ करनी चाहिए.