Premature Delivery & Pregnancy: रीवा के विघ्नहर्ता हॉस्पिटल की डॉक्टर शैलजा सोनी बताती हैं कि प्रीमैच्योर बर्थ यानी समय से पहले प्रसव कई जोखिमों से जुड़ा होता है. यह अनेक कारणों से हो सकता है, जैसे बीमारी, उम्र, पोषण की कमी या तनाव. सही देखभाल, नियमित जांच और सतर्कता से इससे बचाव संभव है.