Entertainment

आधी रात बेघर हो गई थीं एक्ट्रेस नीना गुप्ता:बोलीं- पैसे नहीं थे, समझ नहीं आ रहा था बच्ची को लेकर कहां जाऊं

Share News

नीना गुप्ता बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें अपना घर बदलना पड़ा था। इस दौरान वह कुछ दिनों के लिए अपनी आंटी के घर रहने गई थीं। लेकिन अचानक एक रात उनकी आंटी ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था। यूट्यूब चैनल Housing.com के साथ बातचीत में नीना गुप्ता ने कहा, ‘जब मैं दिल्ली से मुंबई आई थी, तब मैं किराए पर रहती थी। लेकिन बाद में मैंने अपने माता-पिता की मदद से एक अपार्टमेंट ले लिया। इसके बाद जैसे-जैसे मेरी कमाई बढ़ी तो मैंने अपना अपार्टमेंट भी बदल लिया। नीना गुप्ता के मुताबिक, एक बार वह नए अपार्टमेंट (3-BHK फ्लैट) में शिफ्ट हो रही थीं। उन्होंने अपना पुराना घर बेच दिया था और उसी पैसों से नया घर खरीदा था। हालांकि, फिर भी उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे, जिसके कारण वह कुछ दिनों के लिए अपनी आंटी और अंकल के घर रहने चली गईं। नीना ने कहा, ‘मैंने काफी समय अपनी आंटी के घर पर बिताया था। आलम यह था कि मैं सिर्फ सोने के लिए ही अपने घर पर जाया करती थी। मसाबा तब छोटी थी और मेरी आंटी उसकी देखभाल करती थीं। लेकिन फिर अचानक एक रात मेरी आंटी ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया। मेरे पास उस समय न तो पैसे थे और न ही रहने के लिए कोई जगह। साथ में छोटी बच्ची भी थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। हालांकि, तभी पता नहीं कैसे मेरे अंकल का मन बदला और उन्होंने जुहू में एक खाली फ्लैट में रहने की अनुमति दी।’ नीना ने कहा, ‘जिस घर में मुझे भेजा गया था, वह 20 सालों से बंद था। घर में जाले लगे थे और चीजें जंग लगा चुकी थीं। मैंने वहां छोटी बच्ची के साथ साफ-सफाई की, लेकिन जल्दी ही मुझे वहां से भी बाहर जाने को कह दिया गया। इसके बाद मैंने उस बिल्डर के पास जाकर कहा कि मुझे पैसा वापस मिल सकता है, क्योंकि मेरे पास रहने के लिए कोई घर नहीं है। उसने बिना कोई कटौती किए मेरे पैसे वापस दे दिए।’ बता दें, नीना गुप्ता 1980 के दशक में पूर्व वेस्ट इंडिज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में थीं। 1989 में उन्होंने मसाबा गुप्ता को जन्म दिया, जिसकी उन्होंने अकेले परवरिश की। विवियन पहले से शादीशुदा थे और उन्होंने नीना के लिए अपनी वाइफ को छोड़ने से मना कर दिया था। 2008 में नीना ने प्राइवेट सेरेमनी में विवेक मेहरा से शादी कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *