Monday, March 10, 2025
Latest:
International

आतंकी पन्नू के वीडियो से परेशान पंजाब पुलिस:अमृतसर में नारे लिखने का दावा; दिनभर ढूंढने के बाद रेलवे स्टेशन फुटब्रिज पर मिला बैनर

Share News

विदेश में बैठे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की सोमवार अपने सोशल मीडिया माध्यमों से जारी नई वीडियो से पंजाब पुलिस को परेशान कर दिया। इस वीडियो में अमृतसर में खालिस्तानी नारे लिखने और बैनर लगाए जाने का दावा किया गया। वीडियो के वायरल होने के बाद अमृतसर की पुलिस तकरीबन 5 घंटे तक ढूंढती रही। लेकिन बताई लोकेशन पर ना बैनर मिला और ना ही नारे। दरअसल, आतंकी पन्नू की तरफ से एक वीडियो सुबह 7.30 बजे पुलिस और खुफिया एजेंसियों में सर्कुलेट हो गई। वीडियो के सामने आते ही पूरे अमृतसर की पुलिस ने भंडारी पुल, नया बीआरटीएस पुल, गोल बाग रेलवे स्टेशन को छानना शुरू कर दिया। दरअसल, वीडियो में पन्नू ने दावा किया कि गोलबाग की तरफ रेलवे स्टेशन पुल पर खालिस्तानी नारे लिखे गए हैं और बैनर भी लगाए गए हैं। पुलिस ने 5 घंटे तक चप्पे-चप्पे में खालिस्तानी नारों को खोजने का प्रयास किया, लेकिन नारे कहीं नहीं मिले। रेलवे स्टेशन के अंदर व उसके बाहर भी सर्च आपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। फुट ओवरब्रिज के ऊपर छिपाया गया था बैनर दोपहर 2 बजे के बाद सर्च के दौरान पुलिस रेलवे स्टेशन के बाहर बने फुट-ओवरब्रिज पर पहुंची। जहां एक पीले रंग का बैनर छिपाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने वे बैनर समेटा और साथ ले गई। लेकिन अभी तक पन्नू की तरफ से नारे कहां लिखे गए हैं, के बारे में किसी को कोई सूचना नहीं है। ट्रंप के हक में लिखे नारे आतंकी पन्नू की तरफ से जारी वीडियो में गुर्गों ने अमृतसर खालिस्तान है और ट्रंप जिंदाबाद के नारे लिखे गए थे। स्पष्ट है कि आतंकी पन्नू अमेरिका में रह कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन हासिल करने की कोशिश में है। इतना ही नहीं, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भी आतंकी पन्नू देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *