आतंकी की गोली से गई जान: बलिदान देकर कई जिंदगियां बचा गया फैंटम, बेसमेंट में छिपे आतंकियों को 10 मिनट में खोजा
Share News
शिव आसन मंदिर में छिपे आतंकी ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे थे। जवाबी कार्रवाई कर रहे सैन्य जवानों को समझ नहीं आ रहा था कि आतंकी मंदिर के किस कौने में छिपे हैं। फिर इन आतंकियों का पता लगाने के लिए सेना के असाल्ट श्वान फैंटम की एंट्री हुई।