आज RCB vs DC:दिल्ली सीजन में एक भी मैच नहीं हारी, बेंगलुरु का पलड़ा भारी
IPL 2025 का 24वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होंगी। दिल्ली ने इस सीजन 3 मैच खेले और सभी जीते। दूसरी ओर बेंगलुरु ने 18वें सीजन में अब तक 4 मैच खेले, 3 जीते और 1 गंवाया। मैच डिटेल्स, 24वां मैच
RCB vs DC
तारीख- 10 अप्रैल
स्टेडियम- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM हेड टु हेड में बेंगलुरु भारी हेड टु हेड में दिल्ली पर बेंगलुरु भारी है। दोनों टीमों के बीच IPL में कुल 32 मुकाबले खेले गए। 20 RCB ने जीते, जबकि 11 में DC को जीत मिली। जबकि 1 मैच का नजीता नहीं निकल सका। वहीं, बेंगलुरु स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले खेले गए, 6 में RCB और 4 में DC को जीत मिली। वहीं 1 मैच का नजीता नहीं निकल सका। विराट ने RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 4 मैचों में कुल 164 रन बनाए हैं। उनके बाद रजत पाटीदार भी 4 मैचों में कुल 161 रन बना चुके हैं। विकेट टेकर्स में टीम के जोश हेजलवुड टॉप पर हैं। उन्होंने 4 मैचों में कुल 8 विकेट हासिल किए हैं। केएल राहुल DC के टॉप स्कोरर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 2 मैचों में कुल 92 रन बनाएं हैं। उन्होंने अपने आखरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनके बाद फाफ डू प्लेसिस 2 मैचों में 79 रन बना चुके हैं। वहीं गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क टॉप पर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट झटके हैं। उन्होंने SRH के खिलाफ 3.4 ओवर में ही 5 विकेट हॉल लिया था। पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। यहां अब तक IPL के 96 मैच खेले गए। 41 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम और 51 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। यहां 4 मैच बेनतीजा भी रहे। वेदर कंडीशन
बेंगलुरु में 10 अप्रैल को पूरे दिन धूप रहेगी, बादल भी रहेंगे। गुरुवार को बेंगलुरु में बारिश होने की 4% आशंका है। मैच वाले दिन यहां अधिकतर बादल छाए रहेंगे। टेम्परेचर 22 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। पॉसिबल प्लेइंग-12
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा। दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।