Sports

आज LSG vs CSK:लखनऊ हेड टु हेड में आगे, चेन्नई सीजन में 6 में से 1 ही मैच जीती

Share News

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 30वें मैच में लखनऊ सुपर जायंस्ट (LSG) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी, इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। LSG जहां अपने छह में से चार मैच जीतकर आठ पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। वहीं, CSK की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। टीम अपने छह में से पांच मैच हार चुकी है और वह सिर्फ दो पॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर है। मैच डिटेल्स, 30वां मैच
LSG vs CSK
तारीख: 14 अप्रैल
स्टेडियम: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम, लखनऊ
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM चेन्नई पर लखनऊ भारी IPL में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच कुल 5 मैच खेले गए। इसमें से LSG ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं, CSK के हाथ सिर्फ एक जीत ही लगी है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। इकाना में दो मैच खेले गए। एक लखनऊ ने जीता और एक बेनतीजा रहा। पूरन सीजन के टॉप स्कोरर लखनऊ की टीम की बल्लेबाजी शानदार है। लखनऊ के बल्लेबाजी में निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। पूरन फिलहाल ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। पूरन सीजन और टीम दोनों के टॉप स्कोरर हैं। वहीं रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए शार्दूल ठाकुर लखनऊ के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। रचिन ने CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए CSK के रचिन रवींद्र टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 6 मैचों में कुल 149 रन बनाए हैं। उन्होंने सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 45 गेंदों में 65 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, गेंदबाज नूर अहमद टीम और सीजन दोनों के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 6 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। पिच रिपोर्ट
लखनऊ की पिच पर IPL में स्पिनर्स ही हावी रहे। यहां लो स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। यहां पिछले मैच में गुजरात जायंट्स ने 180 रन बनाए थे। जिसे लखनऊ ने आखिरी ओवर की तीसरी बॉल पर चेज कर लिया था। यहां अब तक 17 IPL मैच खेले गए। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 235/6 है, जो KKR ने पिछले साल LSG के खिलाफ बनाया था। 8 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम और 8 में ही चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। जबकि एक मैच नो रिजल्ट रहा। वेदर कंडीशन
लखनऊ में सोमवार को बारिश की संभावना नहीं है। हवा की रफ्तार 13 किमी प्रति घंटा रहेगी। मैच वाले दिन यहां का टेम्परेचर 24 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। पॉसिबल प्लेइंग-12
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी। चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *