Monday, March 10, 2025
Latest:
International

आज 4 इजराइली बंधकों के शव सौंपेगा हमास:इजराइल 600 कैदी रिहा कर सकता है; सीजफायर के पहले फेज की आखिरी अदला-बदली

Share News

फिलिस्तीन का उग्रवादी संगठन हमास आज 4 इजराइली बंधकों के शव लौटाएगा। माना जा रहा है कि इन चारों शव को लौटाने के साथ युद्ध विराम के समझौता पहला फेज खत्म हो जाएगा। अब तक पहले फेज के 33 में से 29 बंधकों को लौटाया जा चुका है। हमास के मुताबिक जिन बंधकों के शव लौटाए जा रहे हैं उनके नाम त्साची इदान (49), श्लोमो मंत्जुर (85), इत्जाक एल्गारात (68), और ओहद याहलोमी (49) हैं। AP न्यूज के मुताबिक इनके बदले इजराइल फिलिस्तीन के 600 से ज्यादा कैदियों को रिहा कर सकता है। यह अदला बदली मिस्र की मध्यस्थता में हो रही है। हमास के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने बताया कि हमास 19 जनवरी को इजराइल के साथ हुए युद्ध विराम समझौते की शर्तों के अनुसार शवों को छोड़ेगा। इजराइल और हमास के वार्ताकारों ने युद्ध विराम के दूसरे फेज के बारे में अभी तक बातचीत शुरू नहीं की है। गाजा बॉर्डर पर ही शवों की फोरेंसिक जांच करेगा इजराइल
हमास इजराइली बंधकों को रिहा करने से पहले हर बार एक सार्वजनिक समारोह करता है। इजराइल और UN ने इसे बंधकों के लिए अपमानजनक बता चुके हैं। इजराइल का कहना है कि इस बार जब बंधकों के शव लौटाए जाएंगे तो किसी तरह का समारोह नहीं होगा। इजराइल का कहना है कि वह मारे गए बंधकों को शवों की पहचान करेगा। इसके लिए गाजा बॉर्डर पर केरेम शालोम क्रॉसिंग पर फोरेंसिक जांच की जाएगी। केफिर और एरियल बिबास के शव दफनाए गए दूसरी तरफ इजराइल में पिछले हफ्ते को लौटाए गए एरियल बिबास, केफिर बिबास और उनकी मां शिरी बिबास के शव को दफना दिया गया है। जिस वक्त केफिर और एरियल को बंधक बनाया गया उनकी उम्र क्रमशः 9 महीने और 4 साल का थी। एरियल हमास की कैद में सबसे कम उम्र का कैदी थी। तीन फेज में पूरी होगी डील इजराइल और फिलिस्तीन के बीच कैदियों की अदला-बदली की यह डील तीन फेज में पूरी होगी। इसमें 42 दिन तक बंधकों की अदला-बदली की जाएगी। पहला फेज दूसरा फेज कहा गया था कि पहले फेज के 16वें दिन, यानी 3 फरवरी तक सब कुछ ठीक रहा, तो दूसरे फेज की योजना पर बातचीत शुरू होगी। इस दौरान हमला नहीं किया जाएगा। जिंदा बचे हुए बाकी बंधकों को रिहा किया जाएगा। हालांकि बातचीत अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। तीसरा फेज इस डील के आखिरी फेज में गाजा को दोबारा बसाया जाएगा। इसमें 3 से 5 साल का समय लगेगा। हमास के कब्जे में मारे गए बंधकों के शव भी इजराइल को सौंपे जाएंगे। ———————————– यह खबर भी पढ़ें… VIDEO… ट्रम्प ने बताया कैसा होगा फ्यूचर का गाजा:AI वीडियो में मस्क-नेतन्याहू के साथ मस्ती करते नजर आए; ट्रम्प गाजा नाम दिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्म्प ने गाजा का एक AI जनरेटेड वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गाजा में ऊंची ऊंची इमारतें नजर आ रही हैं। केसीनों और बीच पर लोग डांस कर रहे हैं। ट्रम्प इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और इलॉन मस्क के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *