Wednesday, March 12, 2025
Latest:
International

आज 4 इजराइली बंधकों के शव लौटाएगा हमास:इसमें 9 महीने की उम्र में किडनैप बच्चे की भी बॉडी; शनिवार को 6 बंधक रिहा करेगा

Share News

फिलिस्तीन का उग्रवादी संगठन हमास आज यानी गुरुवार को 4 इजराइली बंधकों के शव लौटाएगा। इन चार शवों में से तीन बिबास परिवार के दो बच्चे केफिर और एरियल और इनकी एक इनकी मां शिरी का होगा। 7 अक्टूबर 2023 को जिस वक्त केफिर और एरियल को बंधक बनाया गया था, तब उनकी उम्र नौ महीने और चार साल थी। एक अन्य बंधक के बारे में अभी जानकारी नहीं है। दोनों पक्षों के नेगोशिएटर अल-हय्या ने बताया कि हमास ने गुरुवार 4 शव सौंपने पर सहमति जाहिर की है, जिनमें बिबास परिवार के शव भी शामिल हैं। इन बच्चों के पिता यार्डेन को इस महीने की शुरुआत में रिहा किया गया था। इसके अलावा हमास शनिवार को 6 बंधकों को रिहा करेगा। यह पहले से तय संख्या से डबल है। शनिवार को रिहा होने वाले बंधकों के बदले इजराइल पिछले अक्टूबर से गिरफ्तार सभी महिलाओं और 19 साल से कम उम्र के फिलिस्तीनी लोगों को रिहा कर देगा। इसके साथ ही मिस्र बॉर्डर के जरिए गाजा में मलबा हटाने वाली मशीनें ले जाने की परमिशन देगा। केफिर हमास की कैद में सबसे कम उम्र का बंधक था केफिर को जब बंधक बनाया गया उस वक्त उसकी उम्र सिर्फ 9 महीने थी। तब वह हमास के कब्जे में सबसे कम उम्र का बंधक था। हमास ने नवंबर 2023 में दावा किया था कि शिरी और उनके दोनों बच्चों की इजराइली बमबारी में मौत हो चुकी है। हमास ने तब एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें यार्डेन बिबास अपने परिजनों की मौत का जिम्मेदार इजराइली पीएम नेतन्याहू को बता रहे थे। हालांकि इजराइल ने कभी भी हमास के इस दावे को नहीं माना। एक इजराइली अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि मृतक बंधकों का नाम घोषित करने से पहले इजराइल में उनकी पहचान की जाएगी। अब तक 6 बार हो चुकी बंधकों की अदला बदली इजराइल और हमास में 19 जनवरी को बंधकों की रिहाई को लेकर सीजफायर हुआ था, जिसमें 3 फेज में बंधकों की रिहाई होना है। पहले चरण के तहत 33 इजराइली बंधकों को रिहा किया जाना है। इसमें से 19 बंधकों को अब तक 1100 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों के बदले रिहा किया जा चुका है। इजराइल का कहना है कि शेष 14 में से आठ की मौत हो चुकी है। पिछले महीने लागू हुए सीजफायर डील के तहत बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की छह बार अदला-बदली हो चुकी है। तीन फेज में पूरी हो रही सीजफायर डील इजराइल और फिलिस्तीन के बीच कैदियों की अदला-बदली की यह डील तीन फेज में पूरी होगी। इसमें 42 दिन तक बंधकों की अदला-बदली की जाएगी। पहला फेज: दूसरा फेजः तीसरा फेजः ————————————- यह खबर भी पढ़ें… हमास ने कैद किया, तब पत्नी प्रेग्नेंट थी:498 दिन बाद बेटी का नाम पता चला, पत्नी बोली- आप एक चैंपियन हैं; वीडियो हमास की कैद से शनिवार को 498 दिन बाद 3 इजराइली बंधकों की रिहाई हुई। हमास ने इन बंधकों को रेडक्रॉस के हवाले किया। इसके बाद तीनों बंधकों को रेडक्रॉस की गाड़ी से इजराइल लाकर सुरक्षा बलों को सौंप दिया गया। अस्पताल में इनकी जांच के बाद उन्हें परिवारों से मिलाया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *