Sports

आज मुंबई का सामना चेन्नई से होगा:कौन मारेगा बाजी, कितने विकेट लेंगे हार्दिक पंड्या; अपनी राय दीजिए

Share News

IPL-2025 में आज 2 मैच खेले जाएंगे। दिन के दूसर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। चेन्नई 7 में से केवल 2 मैच ही जीत सकी है। वहीं, 5 मुकाबलों मे उसे हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, मुंबई 7 में से 3 मैच जीती है और 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। आज का मैच कौन जीतेगा, मुंबई या चेन्नई? आज का प्लेयर ऑफ द मैच कौन होगा? इस मैच को लेकर आपके मन में क्या चल रहा है, नीचे दिए पोल में 5 सवालों पर अपना प्रिडिक्शन दीजिए। प्रिडिक्शन से पहले मैच की प्रीव्यू स्टोरी भी पढ़िए- लिंक तो शुरू करते हैं IPL Poll, सिर्फ 2 मिनट लगेंगे… 1. 2. 3. 4. 5.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *