Saturday, April 5, 2025
Latest:
Sports

आज पहला मैच, CSK vs DC:दिल्ली अब तक टूर्नामेंट में अजेय, धोनी कर सकते हैं कप्तानी

Share News

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के पहले मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का दिल्ली कैपिटल्स (DC) से सामना होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। एमएस धोनी आज कप्तानी कर सकते हैं, CSK के ऋतुराज गायकवाड इंजर्ड हैं। इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही में उन्होंने जीत दर्ज की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ एक में जीत मिली और दो मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिन के दूसर मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। पहले मैच का प्रीव्यू… मैच डिटेल्स, 17वां मैच
CSK Vs DC
तारीख: 5 अप्रैल
स्टेडियम: एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक), चेन्नई
टाइम: टॉस- 3:00 PM, मैच स्टार्ट- 3:30 PM दिल्ली के खिलाफ चेन्नई आगे
हेड टु हेड में चेन्नई का पलड़ा भारी है। चेन्नई और दिल्ली के बीच अब तक IPL में 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से CSK को 19 मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं 11 मौकों पर दिल्ली ने बाजी मारी है। IPL 2024 में दिल्ली और चेन्नई के बीच एक मुकाबला खेला गया था, जहां DC ने 20 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई की टीम सिर्फ 171 रन ही बना पाई थी। गायकवाड CSK के टॉप स्कोरर
CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 3 मैचों में कुल 116 रन बनाए हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए अपने आखरी मैच में उन्होंने 44 गेंदों में 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनके बाद दूसरे स्थान पर रचिन रविंद्र ने टीम के लिए 3 मैचों में कुल 106 रन बनाए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 45 गेंदों में 65 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, गेंदबाज नूर अहमद टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। उन्होंने MI के खिलाफ 18 रन देकर 4 विकेट झटके थे। उनके बाद खलील अहमद भी 3 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं। मुंबई के खिलाफ उन्होंने 29 रन देकर 3 विकेट झटके थे। DC के गेंदबाज मिचेल स्टार्क फॉर्म में
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में अभी तक अजेय रही है। टीम ने अपने दोनों शुरुआती मैच जीत लिए हैं। वहीं दिल्ली के गेंदबाज मिचेल स्टार्क टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 2 मैचों में 8 विकेट लिए। उन्होंने अपने आखरी मैच में 3.4 ओवर में ही 5 विकेट झटके थे। उनके बाद कुलदीप यादव ने 2 मैचों में 5 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर, बल्लेबाजों में फाफ डु प्लेसिस टीम के लिए सबसे ज्यादा 79 रन बना चुके हैं। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ अपने आखरी मैच में 27 गेंदों में 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए थे। पिच रिपोर्ट
MA चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स को फायदा मिलता है। यहां बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल है। यहां अब तक 87 IPL मैच खेले गए। 50 मैच पहले बैटिंग करने वाली और 37 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 246/5 है, जो होम टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था। वेदर रिपोर्ट
आज चेन्नई का मौसम काफी गर्म रहेगा। पूरे दिन तेज धूप रहेगी और बीच-बीच में बादल भी रहेंगे। बारिश की 23% आशंका है। तापमान 26 से 34 डिग्री रहने की उम्मीद है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीश पथिराना, खलील अहमद, शिवम दुबे। दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, आशुतोष शर्मा और मुकेश कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *