Monday, July 21, 2025
Latest:
Sports

आज दूसरा मैच, PBKS vs RR:पंजाब ने सीजन के दोनों मुकाबले जीते, राजस्थान के सैमसन बतौर कप्तान मैदान में उतरेंगे

Share News

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन पंजाब ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है। राजस्थान ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ एक में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, दिन के पहले मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का दिल्ली कैपिटल्स (DC) से सामना होगा। मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दूसरे मैच का प्रीव्यू… मैच डिटेल्स, 18वां मैच
PBKS vs RR
तारीख: 5 अप्रैल
स्टेडियम: महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM हेड टु हेड में पंजाब पर हावी राजस्थान
IPL में पंजाब और राजस्थान के बीच अब तक 28 मैच खेले गए। 12 में पंजाब और 16 में राजस्थान को जीत मिली। दोनों टीमें इस मैदान पर दूसरी बार ही भिड़ेंगी। इससे पहले, 2024 में खेले गए मुकाबले में राजस्थान को जीत मिली थी। श्रेयस अय्यर ने PBKS के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
पंजाब किंग्स इस सीजन में अजेय है। टीम ने अपने शुरूआती दोनों मैचों में जीत हासिल कर ली है। कप्तान श्रेयस अय्यर टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने दोनों मैचों में कुल 149 रन बनाए हैं। सीजन के पहले मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी। उनके बाद बैटर प्रभसिमरन सिंह ने 2 मैचों में 74 रन बनाए हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सीजन के दूसरे मैच में 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट लिए हैं। हसरंगा राजस्थान के टॉप विकेटटेकर
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा टीम के टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने अपने 2 मैचों में कुल 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखरी मैच में 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव जुरेल ने टीम के लिए 3 मैचों में सबसे ज्यादा 106 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में SRH के खिलाफ 35 गेंदों पर 70 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनके बाद नीतीश राणा 3 मैचों में 100 रन बना चुके हैं। नीतीश ने CSK के खिलाफ 36 गेंदों में 81 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। सैमसन आज कप्तानी करेंगे
संजू सैमसन इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पूरी तरह फिट होने के बाद BCCI के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस ने 2 अप्रैल को सैमसन को विकेटकीपिंग और टीम की कमान संभालने की परमिशन दे दी। रेगुलर कप्तान सैमसन चोट की वजह से कप्तानी नहीं कर रहे थे, उनकी जगह ऑलराउंडर रियान पराग को टीम कमान सौंपी गई थी। पिच रिपोर्ट
मोहाली के नए मैदान में पांचवां ही IPL मुकाबला खेला जा रहा है। यहां का हाईएस्ट IPL टीम स्कोर 192/7 है, जो पिछले साल मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम को 2 और चेज करने वाली टीम को 3 मैचों में जीत मिली है। वेदर रिपोर्ट
मुल्लांपुर में शनिवार को धुंधली धूप और बादल छाए रहेंगे। मैच वाले दिन यहां काफी उमस रहेगी। तापमान 20 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। पॉसिबल प्लेइंग-12
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, सूर्यांश शेडगे, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह, नेहल वधेरा। राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, कुमार कार्तिकेय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *