Business

आज तेजी के साथ खुल सकता है शेयर बाजार:शुक्रावर को 557 अंक चढ़ा था सेंसेक्स; ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

Share News

हफ्ते के पहले कारोबार दिन आज यानी सोमवार 24 मार्च को भारतीय शेयर बाजार चढ़कर ओपन हो सकते हैं। ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार है लेकिन विदेशी निवेशकों ने पिछले कारोबारी दिन में खरीदारी की है। साथ ही भारतीय शेयर बाजार अभी अच्छे वैल्यूएशन पर है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार बाजार को गिराने वाले जो भी इवेंट थे उसे हम डाइजेस्ट कर चुके हैं। जैसे इजराइल-हमास जंग, ट्रेड वॉर, रूस-यूक्रेन जंग। इसके अलावा पहले भारतीय बाजार ओवर वैल्यूड था जो गिरावट के बाद अपनी सही वैल्यू पर आ गया है। कई बड़े शेयर डिस्काउंट में मिल रहे हैं जिसमें लोग खरीदी कर रहे हैं। इन कारणों से अब बाजार में तेजी है और आगे भी इसके जारी रहने कर उम्मीद है। ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार पिछले हफ्ते बाजार में रही थी 3077 अंक की तेजी बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (21 मार्च) को सेंसेक्स 557 अंक चढ़कर 76,905 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 159 अंक की तेजी रही, ये 23,350 के स्तर पर बंद हुआ। वही, हफ्तेभर में सेंसेक्स 3077 अंक चढ़ा। शुक्रवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी रही। सबसे ज्यादा NTPC 3.09%, बजाज फाइनेंस 2.62% और कोटक महिंद्रा बैंक 2.14% चढ़े। महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस, टाइटन और बजाज फिनसर्व में 1% से ज्यादा की गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में तेजी रही। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में मीडिया के शेयर में 2.20%, ऑयल एंड गैस में 1.84% और सरकारी बैंक में 1.06% की तेजी रही। निफ्टी मेटल में करीब 1% की गिरावट रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *