Wednesday, July 9, 2025
Sports

आज गुजरात-मुंबई दोनों के पास नंबर-1 पर आने का मौका:बारिश ने SRH को बाहर किया; सूर्या बन सकते हैं टॉप स्कोरर

Share News

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 15 मैच बचे हैं और 3 टीमें प्लेऑफ रेस से बाहर हो चुकी हैं। सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। इससे SRH को एलिमिनेट होना पड़ा। दूसरी ओर DC टॉप-5 में कायम है। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन… SRH बाहर, दिल्ली को 2 जीत चाहिए सोमवार को पहले बॉलिंग करने उतरी सनराइजर्स ने दिल्ली को 133 रन ही बनाने दिए। SRH के पास मैच जीतने का मौका था, लेकिन बारिश के कारण दूसरी पारी शुरू ही नहीं हो सकी। इस कारण मुकाबला बेनतीजा रहा और दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिला। आज टॉप पर पहुंच सकती है मुंबई IPL में मुंबई और गुजरात के बीच मैच खेला जाएगा। मुंबई 11 मैचों में 7 जीत से 14 पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है। आज का मैच जीतकर MI 16 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर पहुंच जाएगी। RCB के भी 16 पॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण MI टॉप पर आ जाएगी। वहां से फिर क्वालिफाई करने के लिए टीम को 2 में से 1 ही मैच जीतना होगा। अगर MI आज हारी तो बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। गुजरात भी टेबल टॉपर बन सकती है गुजरात टाइटंस 10 ही मैचों में 7 जीत से 14 पॉइंट्स लेकर चौथे नंबर पर है। टीम का रन रेट मुंबई से कम है। आज का मैच जीतकर GT 16 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर पहुंच जाएगी। क्योंकि टाइटंस का रन रेट भी RCB से बेहतर है। गुजरात अगर आज हार गई तो फिर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए 3 में से 2 मैच जीतने ही होंगे। सूर्या-सुदर्शन बन सकते हैं टॉप स्कोरर RCB के विराट कोहली 18वें सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं, उनके नाम 505 रन हैं। आज गुजरात के साई सुदर्शन 2 रन बनाते ही ऑरेंज कैप हासिल कर लेंगे। मुंबई के सूर्यकुमार यादव के पास भी टॉप स्कोरर बनने का मौका है। वे 31 रन बनाते ही कोहली से आगे निकल जाएंगे। प्रसिद्ध के पास पर्पल कैप 18वें सीजन के टॉप विकेट टेकर में गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 19 विकेट लिए हैं। प्रसिद्ध आज नंबर-1 पर अपनी बढ़त को मजबूत कर सकते हैं। उनके बाद RCB के जोश हेजलवुड ने 18 और चेन्नई के नूर अहमद ने 16 विकेट लिए हैं। मुंबई के ट्रेंट बोल्ट के नाम भी 16 विकेट हैं, लेकिन नूर से खराब इकोनॉमी के कारण वे चौथे नंबर पर मौजूद हैं। सूर्या बन सकते हैं टॉप सिक्स हिटर LSG के निकोलस पूरन 18वें सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर हैं। वे अब तक 34 छक्के लगा चुके हैं। पंजाब के श्रेयस अय्यर 27 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर हैं। आज मुंबई के सूर्यकुमार यादव 9 सिक्स लगाकर नंबर-1 पर आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *