Tuesday, July 8, 2025
Latest:
Sports

आज कोलकाता vs पंजाब:इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें, हेड टु हेड में कोलकाता आगे

Share News

IPL-2024 के 44वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। KKR और PBKS का इस सीजन दूसरी बार सामना होगा। पिछले मैच में पंजाब ने कोलकाता को 16 रन से हराया था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में PBKS ने अब तक 5 मैच जीते हैं और 3 में हार मिली है। वहीं, KKR ने 3 ही मैचों में जीत दर्ज की है और 5 में हार का सामना किया है। मैच डिटेल्स, 44वां मैच
KKR vs PBKS
तारीख- 26 अप्रैल
स्टेडियम- ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM हेड टु हेड में कोलकाता हावी कोलकाता हेड टु हेड में पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 34 IPL मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 13 में पंजाब को जीत मिली। दोनों टीमें ईडन गार्डन्स में 13 बार भिड़ी हैं, 9 मैचों में कोलकाता और 4 में पंजाब को जीत मिली है। हर्षित KKR के टॉप बॉलर KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 8 मैचों में 146.48 की स्ट्राइक रेट से 271 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 फिफ्टी लगाई है। रहाणे टीम के टॉप स्कोरर हैं। गेंदबाजी में हर्षित ने 8 मैचों में 22.54 की औसत के साथ 11 विकेट लिए हैं। श्रेयस ने पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस सीजन में अब तक 8 मैचों में 185.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 263 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। अय्यर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। दूसरे नंबर पर प्रियांश आर्या हैं। प्रियांश ने 8 पारियों में 254 रन बनाए हैं। टीम के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। अर्शदीप ने 8 मैचों में 11 विकेट झटके हैं। पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। इस स्टेडियम में अब तक 97 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 41 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 56 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम का हाईएस्ट टीम स्कोर 262/2 है, जो पंजाब किंग्स ने पिछले साल कोलकाता के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन
26 अप्रैल को कोलकाता का मौसम काफी गर्म रहेगा। इस दिन यहां का तापमान 27 से 37 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। वहीं हवा 19 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी। पॉसिबल-12
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी। पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, नेहल वधेरा, मार्कस स्टोयनिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, जैवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, ग्लेन मैक्सवेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *