Friday, April 18, 2025
Latest:
Sports

आज का पहला मैच DC Vs SRH:विशाखापट्टनम में तीसरी बार होगा दोनों का सामना, यहां हैदराबाद को पहली जीत की तलाश

Share News

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का दूसरा डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) आज खेला जाएगा। दिन के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मैच दोपहर 3:30 बजे से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस सीजन में दिल्ली का यह दूसरा मैच होगा। टीम ने पहले मुकाबले में लखनऊ को हराया था। वहीं, हैदराबाद तीसरा मैच खेलने उतरेगी। टीम ने पहले मैच में राजस्थान को हराया था। जबकि दूसरे मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। विशाखापट्टनम में दोनों टीमें तीसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबले दिल्ली ने जीते। दिन के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी। स्टोरी में हम पहले मैच के बारे में जानेंगे… मैच डिटेल्स, 10वां मैच
DC vs SRH
तारीख: 30 मार्च
स्टेडियम: डॉ YS राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम
टाइम: टॉस- 3:00 PM, मैच स्टार्ट- 3:30 PM हेड टु हेड में आगे हैदराबाद दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL में अब तक 24 मैच खेले गए। 13 मुकाबलों में हैदराबाद और 10 में दिल्ली को जीत मिली। जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। दिल्ली से आशुतोष ने पिछले मैच में नाबाद 66 रन बनाए थे दिल्ली के लिए आशुतोष शर्मा ने पिछले मैच में नाबाद 66 रन की पारी खेली थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। टीम में फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार टीम के बॉलिंग डिपार्टमेंट को मजबूत बना रहे हैं। SRH की बल्लेबाजी काफी मजबूत SRH की बल्लेबाजी सभी टीमों में सबसे मजबूत है। SRH के बल्लेबाज पिछले सीजन से शानदार फॉर्म में हैं। टीम में ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासन, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन जैसे खतरनाक बल्लेबाज हैं, जो किसी भी टीम की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा सकते हैं। ईशान ने इस सीजन अपने पहले ही मैच में सेंचुरी जड़ी थी। टीम में सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी जैसे बॉलर हैं। पिच रिपोर्ट
विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। विशाखापट्टनम में अब तक IPL के 16 मैच खेले गए। इसमें 8 में पहले बैटिंग और 8 में दूसरी इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 272/7 है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन
विशाखापट्टनम में रविवार का मौसम काफी गर्म रहेगा। पूरे दिन तेज धूप रहेगी। यहां का टैम्परेचर 27 से 32 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। हवा की रफ्तार 19 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। पॉसिबल प्लेइंग-12
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा। सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *