Sports

आज का दूसरा मैच राजस्थान Vs चेन्नई:जीत का खाता खोलने उतरेगी RR, CSK ने दो में से एक मैच जीता

Share News

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने होंगी। मैच राजस्थान के दूसरे होम ग्राउंड गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। राजस्थान का इस सीजन यह तीसरा मैच रहेगा। टीम को दोनों शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में हैदराबाद ने और दूसरे में कोलकाता ने हराया। चेन्नई का भी यह तीसरा मैच होगा, टीम एक मैच जीती और एक में हार का सामना करना पड़ा। दिन के पहले मुकाबले में दोपहर 3:30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। RR Vs CSK मैच की प्री-व्यू रिपोर्ट
मैच डिटेल्स, 11वां मैच
RR Vs CSK
तारीख: 30 मार्च
स्टेडियम: बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM हेड टु हेड में दो मैच का फर्क चेन्नई और राजस्थान के बीच IPL में कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। 16 चेन्नई ने जीते जबकि 14 में राजस्थान को जीत मिली। वहीं, बरसापारा स्टेडियम में पहली बार सामना होगा। जुरेल के नाम सबसे ज्यादा रन राजस्थान रॉयल्स से विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 2 मैचों में 103 रन बनाए हैं। इनमें 1 अर्धशतक शामिल है। वहीं तुषार देशपांडे ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके हैं। रचिन CSK के टॉप स्कोरर चेन्नई के रचिन रवींद्र टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 2 मैच में 106 रन बनाए हैं। उनके अलावा, कप्तान ऋतुराज गायकवाड दूसरे नंबर हैं। गायकवाड ने 2 मैचों में 53 रन बनाए हैं। वहीं नूर अहमद टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटिंग-फ्रैंडली है। यहां पर अब तक हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। यहां अब तक 5 IPL मैच खेले गए हैं। दो में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली। वहीं, इतने ही मुकाबले चेज करने वाली टीम ने जीते। एक मैच बेनतीजा रहा। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 199/4 है, जो राजस्थान ने 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन
मैच वाले दिन गुवाहाटी का मौसम काफी गर्म रहेगा। पूरे दिन तेज धूप रहेगी। बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। रविवार को यहां का तापमान 17 से 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। पॉसिबल प्लेइंग-12 राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और वनिंदू हसरंगा, शुभम दुबे। चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना और खलील अहमद, शिवम दुबे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *