आखिर क्यों डिमांड में रहती है मुर्गे की यह ब्रीड? फायदे जान हो जाएंगे हैरान
Kadaknath Chicken Health Benefits: कड़कनाथ मुर्गा अब अब सिर्फ एक नाम नहीं रह गया है, बल्कि महंगे चिकन और कीमती अंडे की पहचान बन चुका है. एक दर्जन अंडे की कीमत 500 रूपए तो एक किलो मीट की कीमत 600 रूपए है. इसमें प्रोटीन, फैट और आयरन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. यह हार्ट के रोगियों और शुगर के मरीजों के लिए काफी लाभकारी है. इसमें ओमेगा 3, लो कोलेस्ट्रॉल और लो फैट और हाइ प्रोटीन की मात्रा भरपूर होती है.