Friday, July 25, 2025
Latest:
Technology

आईक्यू Z9s स्मार्टफोन सीरीज 19,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:इसमें 6.77 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 5,500mAh बैटरी और फनटच OS; 23 अगस्त से अवेलेबल

Share News

टेक कंपनी आईक्यू ने बजट सेगमेंट में Z9s स्मार्टफोन सीरीज आज (बुधवार, 21 अगस्त) भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज में दो फोन ‘iQOO Z9s प्रो 5G’ और ‘iQOO Z9s 5G’ पेश किया है। दोनों स्मार्टफोन मीडरेंज प्रोसेसर क्वालकॉम और मीडियाटेक से लैस हैं, जो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड फनटच OS पर काम करते हैं। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.77 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। पावर बैकअप के लिए Z9s सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 80W और 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने स्मार्टफोन को दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में उतारा है, जिसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपए है। आईक्यू Z9s 5G सीरीज: डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *