आंवला कैंडी खाइए…सेहत बनाइए, घर पर चुटकियों में ऐसे करें तैयार
Recipe for making Amla candy: गृहिणी अंजू यादव ने लोकल 18 को बताया कि आंवला कैंडी बनाना बेहद सरल है. सबसे पहले अपनी आवश्यकता के अनुसार आधा या 1 किलो अच्छा और बड़ा आंवला लें, फिर इसे अच्छी तरह से धोकर साफ करें. इसके बाद आंवला को एक बर्तन में रखकर लगभग 5-7 मिनट तक भाप में पकाएं या उबालें. फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें.