Monday, April 7, 2025
Latest:
Sports

आंद्रे अगासी अगले साल जनवरी में भारत आएंगे:’पिकलबॉल एंड टूर’ टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे, जानिए क्या है यह खेल

Share News

आठ बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन और पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर आंद्रे अगासी अगले साल जनवरी में भारत आएंगे। वह PWR DUPR इंडियन टूर एंड लीग का उद्घाटन करेंगे। इस इवेंट का उद्देश्य देश में पिकलबॉल को फेमस करना है। पिकलबॉल वर्ल्ड रैंकिंग (PWR) की ओर से हाल ही में एक नए रैंकिंग स्ट्रक्चर की शुरुआत की गई। इसके तहत PWR वर्ल्ड टूर और PWR वर्ल्ड सीरीज के लॉन्च के बाद PWR DUPR इंडियन टूर एंड लीग का आयोजन हो रहा है। अगासी ने जारी किया वीडियो मैसेज
अपने भारतीय फैंस के लिए एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए अगासी ने कहा, ‘मैं भारत आने और पिकलबॉल के रोमांच को फैंस तक पहुंचाने के लिए एक्साइटेड हूं। मैं PWR DUPR इंडियन टूर एंड लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि यह देश में एक बड़ी सफलता होगी।’ टेनिस दिग्गज हैं आंद्रे अगासी
अमेरिका के दिग्गज टेनिस प्लेयर आंद्रे अगासी ने 4 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब, 2 बार यूएस ओपन का खिताब, 1-1 बार फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीता है। इसके साथ ही 1996 अटलांटा ओलंपिक में उन्होंने मेन्स सिंगल्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। पिकलबॉल खेल क्या है?
पिकलबॉल टेनिस, टेबल-टेनिस और बैडमिंटन का मिला-जुला रूप है। इसे एक छेद वाली प्लास्टिक की बॉल और रैकेट से खेला जाता है। इसे सिंगल और डबल खिलाड़ि‍यों के बीच 44×20 स्क्वेयर फीट के कोर्ट पर खेला जाता है। इस अलग तरह के खेल की शुरुआत 1965 में अमेरिका के तीन बुजुर्गों ने की थी। इन बुजुर्गों में से किसी एक के कुत्ते का नाम ‘पिकल्स’ था। उसके नाम पर ही उन्होंने इस खेल का नाम पिकलबॉल रखा। इस खेल को ओलिंपिक में शामिल करने की मांग भी होती रही, लेकिन अब तक ओलिंपिक कमेटी ने पिकलबॉल को ओलिंपिक में शामिल नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *