आंखों में चला जाए होली का रंग, तो न करें ये काम! बच जाएगी आंखों की रोशनी
Tips for Eye: दून हॉस्पिटल के डॉक्टर दुष्यंत ने बताया कि होली की एक्साइटमेंट में आप अपनी आंखों को नुकसान न पहुंचाएं. आपको सिंथेटिक रंगों की बजाय हर्बल रंगों का उपयोग करना चाहिए .चमकने वाले रंगों से आप दूर रहना चाहिए. क्योंकि इनमें लेड हो सकता है. होली खेलने के दौरान आप कॉन्टेक्ट लेंस न लगाएं. वहीं, आप सनग्लासेस जरूर पहनें.