आंखों में खौफ, जुबां खामोश: कश्मीर से बड़ी संख्या में घरों को लौटने लगे प्रवासी, अचानक से स्टेशन पर बढ़ी भीड़
Share News
जम्मू स्टेशन पर मंगलवार की रात मौजूद प्रवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। अमर उजाला की टीम ने उनसे बातचीत की। हर किसी की आंख में कहीं न कहीं एक डर था, जो उन्हें बोलने नहीं दे रहा था। खैर, बहुत कुरदने पर उन्होंने टुकड़ों में बोलना शुरू किया।