Wednesday, April 30, 2025
Latest:
Entertainment

अहमदाबाद कॉन्सर्ट से पहले कोल्डप्ले को नोटिस:चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट की चेतावनी- किसी भी फॉर्म में बच्चों का इस्तेमाल न करें

Share News

कोल्डप्ले का अहमदाबाद कॉन्सर्ट 25-26 जनवरी को हो रहा है। कॉन्सर्ट से पहले अहमदाबाद की चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट ने सिंगर क्रिस मार्टिन और कोल्डप्ले ऑर्गेनाइजेशन को नोटिस जारी की है। यूनिट की चेतावनी है कि कॉन्सर्ट में किसी भी फॉर्म में बच्चों का इस्तेमाल नहीं करें। ऑर्गेनाइजेशन को यह भी निर्देश दिया गया है कि किसी भी बच्चे को बिना इयरप्लग या हियरिंग प्रोटेक्शन के कॉन्सर्ट में एंट्री की परमीशन नहीं दी जाएगी। यूनिट ने यह भी कहा कि कॉन्सर्ट के दौरान 120 डेसिबल से अधिक साउंड लेवल बच्चों के हेल्थ के लिए जोखिम पैदा कर सकता है। एडवाइजरी में यह भी मेंशन किया गया है कि अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो ऑर्गेनाइजेशन के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यह नोटिस चंडीगढ़ में सोशलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर पंडित राव धरनेवर द्वारा दायर की गई शिकायत के जवाब में जारी किया गया है। धरनेवर ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा- तेज आवाज और चमकदार रोशनी वाले म्यूजिक इवेंट्स में बच्चों को शामिल करना उनके फिजिकल हेल्थ और मेंटल ग्रोथ को नुकसान पहुंचा सकते हैं। मुंबई में होंगे कोल्डप्ले के तीन शो
कोल्डप्ले ने सितंबर में 18 और 19 जनवरी 2025 को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो कॉन्सर्ट करने की घोषणा की थी। लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए बैंड ने 21 जनवरी को उसी जगह पर तीसरा शो करने का भी ऐलान किया था। भारत में 9 साल बाद कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस
कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई में आयोजित गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था। 80 हजार लोग इस शो का हिस्सा बने थे, जिनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे। अब 9 साल बाद बैंड फिर भारत में आ रहा है। भारत में कोल्डप्ले के गाने हाय्म फॉर द वीकेंड, यलो, फिक्स यू बेहद पॉपुलर हैं। लंदन में शुरुआत, 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीते
कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी। क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे इस बैंड के मेंबर हैं। 39 नॉमिनेशन में कोल्डप्ले 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुका है। इससे जुड़ी खबर पढ़िए 1. कोल्डप्ले कॉन्सर्ट-भास्कर ने 3,500 का टिकट 70,000 में खरीदा:साइट पर नहीं मिल रहा, बाहर खुलेआम बिक्री; जालसाज ने कहा- बोलो कितने चाहिए ब्रिटिश म्यूजिकल बैंड कोल्ड प्ले का इंडिया कॉन्सर्ट जनवरी 2025 में होने वाला है। दो दिन पहले इसकी ऑनलाइन टिकट विंडो खोली गई। चंद मिनट में सारे टिकट बिक गए। टिकट बेचने वाली साइट बुक माई शो क्रैश हो गई। पूरी खबर पढ़ें… 2. कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट की ब्लैकमार्केटिंग पर विवाद:बुक माय शो ने FIR कराई, भास्कर ने 3500 का टिकट 70 हजार में बेचने का खुलासा किया था 24 सितंबर को दैनिक भास्कर ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर खुलासा किया था कि भारत में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट की बड़े स्तर पर कालाबाजारी हो रही है। हमने स्टिंग ऑपरेशन में 3500 का टिकट 70 हजार में खरीदा था। खुलासे के बाद अब बुक माय शो ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की नकली टिकट बेचने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *