अस्थमा मरीजों की कैसी होनी चाहिए डाइट? एक्सपर्ट से जान लें सही बात
Asthma Patients Diet: आजकल की खराब जीवनशैली तमाम बीमारियां की वजह बन रही है. सांस से जुड़ी अस्थमा ऐसी ही बीमारियों में से एक है. लंबे समय तक चलने वाली अस्थमा एक ऐसी बीमारी है, जो इंसान को अंदर से घायल कर देती है. स्थिति बिगड़ने पर अस्थमा अटैक का भी कारण बन जाती है. ऐसी स्थिति में इंसान अंदर से टूट सा जाता है.