Wednesday, March 12, 2025
Latest:
Jobs

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की इंटरव्यू डेट घोषित:उर्दू सब्जेक्ट के 11 और मनोविज्ञान पदों के लिए दो दिन होंगे इंटरव्यू

Share News

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 2023 के अन्तर्गत उर्दू एवं मनोविज्ञान का साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रमानुसार उर्दू विषय के पदों के लिए साक्षात्कार 11 फरवरी 2025 को तथा मनोविज्ञान विषय के पदों के लिए साक्षात्कार 18 से 19 फरवरी 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटो युक्त मूल पहचान पत्र एवं समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें और उसे साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें। पढें ये खबर भी… CBSE 10वीं-12वीं एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी:हाई-रेजोल्यूशन वाले CCTV से निगरानी, 15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षाएं CBSE ने 10वीं 12वीं की परीक्षाओं के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होनी है। दोनों परीक्षाओं में इस बार करीब 44 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *