असली डॉक्टर को कैसे पहचानें, सोशल मीडिया के चक्कर में फंसे तो गए काम से
How to Identify Real Doctors: आज के सोशल मीडिया के दौर में कहीं भी रील पर आपको लाखों डॉक्टर मिल जाएंगे जो बीमारियों के इलाज के नुस्खे बताते हैं. लेकिन इसमें से कौन से डॉक्टर सही बता रहा है और कौन से गलत और कौन से डॉक्टर असली है और कौन से नकली, कैसे पता करेंगे. हम यहां इसका सरकारी तरीका बता रहे हैं.