Friday, April 11, 2025
Entertainment

अवार्ड शो में बेटे यशवर्धन के साथ शामिल हुईं सुनीता:गोविंदा के नजर न आने पर पैपराजी ने सवाल किया, वायरल हुआ रिएक्शन

Share News

पिछले कुछ समय पहले गोविंदा और सुनीता तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में थे। हालांकि, गोविंदा और सुनीता के मैनेजर ने तलाक की खबरों को नकार दिया था। इसी बीच हाल ही में सुनीता एक अवार्ड शो में बेटे यशवर्धन के साथ पहुंची। इवेंट में गोविंदा शामिल नहीं हुए थे। जिसको लेकर पैपराजी ने सुनीता से सवाल किया, तो उन्होंने अजीब रिएक्शन दिया। उनकी यह वीडियो काफी वायरल हो रही है। अवार्ड शो में शामिल हुईं सुनीता, गोविंदा नजर नहीं आए गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा गुरुवार शाम को मुंबई में एक अवार्ड इवेंट में शामिल हुईं। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे यशवर्धन आहूजा भी नजर आए। लेकिन इस इवेंट में गोविंदा शामिल नहीं हुए थे। सुनीता से पैपराजी ने सवाल किया, वायरल हुआ रिएक्शन इस इवेंट में सुनीता और यशवर्धन आहूजा ने पैपराजी को फोटो के लिए पोज दिया। इसके बाद उनसे पूछा गया कि, ‘गोविंदा सर कहां हैं?’ इस सवाल को सुनकर सुनीता ने हैरानी से जवाब बोला, ‘क्या’ और उसके बाद वह हंस दीं। इसी बीच एक फोटोग्राफर ने सुनीता से कहा कि गोविंदा देर से एंट्री कर सकते हैं तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘लास्ट बट नॉट द लीस्ट।’ इसके बाद एक पैपराजी ने कहा, हम गोविंदा को मिस कर रहे हैं, जिस पर सुनीता ने कहा, ‘हम लोग भी उन्हें मिस कर रहे हैं।’ यूजर्स को पसंद नहीं आया सुनीता का रिएक्शन हालांकि, सुनीता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सुनीता ने गोविंदा के नाम पर जो रिएक्शन दिया, वो यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है। जिसको लेकर यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं- एक ने लिखा, ‘उन्हें ये याद रखना चाहिए कि वो और उनके बच्चे जो कुछ भी हैं या जिसके लिए जाने जाते हैं, वह गोविंदा और उनके स्टारडम की वजह से हैं।’ दूसरे ने कमेंट किया, ‘असफल परिवार। कैसे शुरू हुईं थी तलाक की खबरें सुनीता आहूजा ने कुछ समय हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो और गोविंदा पिछले 12 सालों से अलग रह रहे हैं। वहीं दूसरे इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो अपना जन्मदिन अकेले शराब पीकर मनाती हैं। सुनीता के ये बयान वायरल हो गए और तलाक की खबरें सुर्खियों में आ गईं। इस दौरान मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि 61 साल के गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। इस वजह से सुनीता शादी के 38 साल बाद तलाक लेना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *