Wednesday, July 9, 2025
Entertainment

अल्लू अर्जुन और चाचा पवन कल्याण में आई दरार?:पुष्पा 2 के मेकर्स बोले- चुनाव के दौरान ऐसी घटनाएं होती हैं, परिवार में सब ठीक

Share News

फिल्म पुष्पा 2 के मेकर्स का कहना है कि अल्लू अर्जुन और उनके चाचा पवन कल्याण के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। चुनावी माहौल के दौरान कुछ चीजें हो जाती हैं। हालांकि परिवार में सब कुछ ठीक है। दरअसल, 2024 के आंध्र प्रदेश चुनाव के बाद से पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन के फैंस के बीच हालात तनावपूर्ण हैं। अल्लू चुनाव से पहले वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक सिल्पा रवि चंद्र किशोर रेड्डी के समर्थन में नंद्याल गए थे। पवन कल्याण जो अब आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं, उन्होंने सिल्पा रवि के विपक्ष में चुनाव लड़ा था। इसी के बाद से खबरें थीं कि पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन के बीच पारिवारिक रिश्ते ठीक नहीं हैं। मेकर्स बोले- दोनों के परिवार में सब ठीक है इन खबरों के बाद से ही अर्जुन और पवन के फैंस सोशल मीडिया पर एक दूसरे से भिड़ रहे हैं। बीते गुरुवार को हैदराबाद में एक प्रेस मीट में फिल्म पुष्पा 2 के प्रोड्यूसर नवीन यरनेनी और यालामंचिली रविशंकर शामिल हुए थे। इसी दौरान दोनों से पूछा गया कि जब परिवार के फैंस आपस में बंट गए हैं तो क्या फिल्म अच्छी कमाई कर पाएगी? इस पर प्रोड्यूसर्स ने कहा, ‘चुनाव के दौरान छोटी-मोटी घटनाएं हुई होंगी। लेकिन राजनीति के अलावा मुझे यकीन है कि उन सभी के फैंस फिल्म देखना चाहेंगे। वे एक-दूसरे के साथ ठीक है।’ अल्लू सिर्फ दोस्त का सपोर्ट करने गए थे प्रोड्यूसर रवि ने आगे कहा, ‘अर्जुन और परिवार के अन्य सदस्यों के बीच कोई दरार नहीं है। अल्लू किसी पार्टी का सपोर्ट नहीं करते हैं। वे सिर्फ अपने दोस्त का समर्थन करने के लिए नंद्याल में थे। हम कल्कि 2898 AD की रिलीज के दौरान डिप्टी सीएम से मिले और उन्होंने बहुत सपोर्ट किया। मुझे यकीन है कि अभी भी हमें उनसे पूरा सपोर्ट मिलेगा।’ अल्लू बोले थे- मैं किसी पार्टी को सपोर्ट नहीं करता हूं नंद्याल जाने वाली बात पर अल्लू भी सफाई दे चुके हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं क्लियर करना चाहता हूं कि मैं किसी भी राजनीतिक दल से नहीं हूं। मैं अपने लोगों का समर्थन करता हूं। चाचा पवन कल्याण के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। दोस्त रवि और ससुर श्रीमान रेड्डी का भी सपोर्ट करूंगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *