Thursday, March 13, 2025
Latest:
Business

अल्ट्राटेक ने स्टार सीमेंट में 8.7% हिस्सेदारी और ली:अब हिस्सेदारी 21.84% हुए, सीमेंट सेक्टर में अब 36% शेयर बिड़ला और अदाणी ग्रुप का

Share News

आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक ने स्टार सीमेंट में 8.7% अतिरिक्त हिस्सेदारी ली है। 851 करोड़ के इस सौदे के साथ सीमेंट सेक्टर में अल्ट्राटेक की हिस्सेदारी 21.84% हो गई और यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। वहीं, 14.12% हिस्सेदारी के साथ अडाणी ग्रुप दूसरे पायदान पर है। यानी इस इंडस्ट्री में 36% मार्केट शेयर सिर्फ दो कॉर्पोरेट ग्रुप का हो गया है। 2024 में इस सेक्टर में मर्जर-अधिग्रहण की 11 डील हो चुकी हैं, जो 2014 के बाद सर्वाधिक है। इसकी वजह दोनों ग्रुप के बीच नंबर एक की लड़ाई बताई जा रही है। अल्ट्राटेक दुनिया की तीसरी बड़ी सीमेंट कंपनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *