Friday, July 18, 2025
Latest:
Sports

अर्शदीप के कोच बोले- बॉलिंग में करेगा कमाल:गलती होने पर डांटता हूं, पंजाब की टीम जीतकर लौटेगी, अय्यर बैटिंग में चमकेगा

Share News

IPL 2025 का फाइनल आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा। इसे लेकर मोहाली में जहां अर्शदीप प्रैक्टिस करता था, वहां भी सभी खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि पंजाब की टीम ही जीतेगी। वहीं अर्शदीप के कोच जसवंत राय ने कहा कि श्रेयस अय्यर बैटिंग और अर्शदीप बॉलिंग में आज के मैच में धमाल करेंगे। कोच ने कहा 11 साल बाद पंजाब फाइनल में पहुंचा है और अब तो जीत कर ही लौटेगा। कोच बोले- मैच के बारे में बताता है अर्शदीप उन्होंने बताया कि उनके पास अर्शदीप का मैसेज आता है और वह मैच के बारे में बताता है। अगर किसी मैच में अर्शदीप से कोई गलती होती है तो वे उसे डांट भी देते हैं और उसकी गलती बताते हैं और फिर वह गलती न दोहराए, यह भी समझाते हैं। इस दौरान मोहाली पीसीए एकेडमी में बच्चों को कोच प्रैक्टिस करवा रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी भी बच्चे काफी मेहनत करते हैं और वे देश के लिए खेलना चाहते हैं। फ्लाइट का किराया 4 गुना बढ़ाया अहमदाबाद में मैच से पहले बारिश हुई, हालांकि स्टेडियम के आसपास धूप है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़ दिख रही है। फाइनल को देखते हुए हवाई किराए में भी चार गुना तक बढ़ोतरी हो गई है। दोपहर की दो सीधी या कनेक्टिंग उड़ानों में उपलब्ध सीटों के लिए आम दिनों के मुकाबले चार गुना ज्यादा किराया देना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *