Monday, March 10, 2025
Latest:
Business

अर्थूड सर्विसेज ने SEBI के पास DRHP फाइल किया:IPO के लिए 36 लाख फ्रेश शेयर्स जारी करेगी कंपनी, 42 लाख शेयर्स का OFS भी होगा

Share News

गुड़गांव बेस्ड अर्थूड सर्विसेज लिमिटेड अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानि IPO लाने की तैयारी में है। अर्थूड सर्विसेज ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है। BSE नोटिफिकेशन से इस बात की जानकारी मिली है। 10 रुपए की फेस वैल्यू वाला यह IPO फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन होगा। फ्रेश इश्यू के जरिए 36 लाख इक्विटी शेयर्स और ऑफर फॉर सेल के जरिए प्रमोटर्स के 42 लाख इक्विटी शेयर्स सेल किए जाएंगे। एलिजिबल एम्प्लॉइज को सब्सक्रिप्शन रिजर्वेशन दिया जाएगा ऑफर फॉर सेल के जरिए डॉ. कविराज सिंह के 27.30 लाख इक्विटी शेयर्स और अशोक कुमार गौतम के 14.70 लाख इक्विटी शेयर्स सेल किए जाएंगे। इस ऑफर में एलिजिबल एम्प्लॉइज को सब्सक्रिप्शन रिजर्वेशन दिया जाएगा। एम्प्लॉई रिजर्वेशन पोर्शन में बोली लगाने वाले एलिजिबल एम्प्लॉइज को डिस्काउंट की पेशकश भी की जा रही है। कंपनी BRLMS के कंसल्टेशन से प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 10 करोड़ रुपए तक के स्पेसिफाइड सिक्योरिटीज एग्रीगेटिंग के इश्यू पर विचार कर सकती है। प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पूरा हो जाने के बाद, इसके तहत जुटाई गई राशि को फ्रेश इश्यू से घटा दिया जाएगा। IPO के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है यूनिस्टोन कैपिटल फ्रेश इश्यू से जुटाए जाने वाली 30 करोड़ रुपए तक की राशि का इस्तेमाल फंडिंग रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने के लिए किया जाएगा। यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इस IPO के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है और लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। इक्विटी शेयरों को NSE और BSE लिमिटेड में लिस्टेड करने का प्रस्ताव है। अर्थूड सर्विसेज को 2012 में स्थापित किया गया था अर्थूड सर्विसेज को 2012 में स्थापित किया गया था। डॉ. कविराज सिंह और अशोक कुमार गौतम इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। अर्थूड सर्विसेज एनर्जी, एनवायरनमेंट और क्लाइमेट चेंज सेक्टर्स में काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *