Monday, December 23, 2024
Latest:
Entertainment

अर्चना ने लाइफ की सबसे मुश्किल सिचुएशन का जिक्र किया:बोलीं- सास के निधन की खबर मिलने के बाद भी सेट पर हंसती रही

Share News

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में जज बनकर नजर आने वालीं अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ की सबसे मुश्किल सिचुएशन का जिक्र किया। अर्चना ने बताया कि उनकी सास के निधन के बाद भी उन्होंने एक कॉमेडी शो की शूटिंग की थी जहां उन्हें ठहाके लगाकर हंसना भी था। शूट पर मिली सास के निधन की खबर
इंस्टैंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में अर्चना ने कहा, ‘मैं एक कॉमेडी शो की शूटिंग कर रही थी। टीम ने ज्यादातर एपिसोड शूट कर लिए थे, पर कुछ सीन्स बाकी रह गए थे। इस शूटिंग के दौरान ही मुझे खबर मिली कि मेरी सास का निधन हो गया है।’ दिमाग में कुछ और, कैमरे पर कुछ और
अर्चना ने आगे कहा, ‘मैं तुरंत सेट से अपने घर निकलना चाहती थीं पर मेकर्स ने मुझे रोका। मैं भी यह सोचकर रुक गईं कि शो में प्रोड्यूसर्स का काफी पैसा और वक्त लगा होता है। सोचिए क्या ही सिचुएशन होगी। मेरे दिमाग में कुछ और ही चल रहा है पर मुझे कैमरे पर हंसकर दिखाना था।’ पति भी मेरी सिचुएशन समझ गए
अर्चना ने बताया, ‘इंडस्ट्री में 20-30 साल बिताने के बाद आप इतने सेंसिटिव तो हो जाते हैं कि प्रोफेशनल कमिटमेंट समझ सकें। मेरे पति भी उस वक्त मेरी सिचुएशन समझ गए। हालांकि, उनको 15 मिनट लगे पर वो समझ गए। इसके बाद मेकर्स ने क्या किया मुझे कुछ समझ नहीं आया मैं बस एक्शन सुनते ही ठहाके लगाकर जोर-जोर से हंसती रही।’ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के हालिया एपिसोड में ‘देवरा’ की स्टार कास्ट से जान्हवी कपूर, जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। यह एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *