Wednesday, December 25, 2024
Latest:
International

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने बेटे हंटर को माफी दी:अवैध तरीके से बंदूक खरीदने-टैक्स चोरी में दोषी थे, 2 दिन बाद सजा मिलने वाली थी

Share News

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर बाइेडन को माफी दे दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक वे अवैध तरीके से बंदूक रखने और टैक्स चोरी के मामले में सजा का सामना कर रहे थे। बाइडेन ने बयान जारी कर कहा- जिस दिन से मैंने पद संभाला है, मैंने कहा है कि न्याय विभाग के फैसले में दखल नहीं दूंगा। मैंने अपना यह वादा निभाया भी है, लेकिन मैंने देखा कि मेरे बेटे को निशाना बनाया जा रहा है। उस पर गलत तरीके से मुकदमा चलाया गया। बाइडेन ने कहा कि उन्हें कानून व्यवस्था पर पूरा यकीन है, लेकिन राजनीति ने इसे गंदा कर दिया है। यह न्याय व्यवस्था की नाकामी है। राष्ट्रपति ने कहा कि हंटर के मामले को देखने वाला कोई भी समझदार शख्स यह जानता होगा कि उसे सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह मेरा बेटा है। राष्ट्रपति ने कहा कि हंटर को तोड़ने की कोशिश करने में कुछ लोगों ने उन्हें तोड़ना चाहा। यह सब अभी नहीं रुकता, इसलिए उन्हें अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करना पड़ा। अमेरिकी लोग समझेंगे कि एक पिता और राष्ट्रपति ने यह फैसला क्यों लिया। सजा मिलने से 2 दिन पहले हंटर को माफी मिली
हंटर को डेलावेयर कोर्ट में 4 दिसंबर को सजा सुनाई जानी थी। अवैध तरीके से बंदूक खरीदने के मामले में अधिकतम 25 साल तक की जेल हो सकती है, लेकिन कानून के कई जानकारों के मुताबिक पहला आपराधिक मामला होने की वजह से उन्हें 12 से 16 महीने तक की सजा हो सकती थी। सजा सुनाए जाने से ठीक 2 दिन पहले पिता बाइडेन ने अपनी राष्ट्रपति शक्तियों का इस्तेमाल कर बेटे बाइडेन को बचा लिया। हंटर को जून में दोषी पाए जाने से पहले बाइडेन ने कहा था कि अगर दोषी पाया गया तो अपने बेटे को कभी माफ नहीं करेंगे। टैक्स चोरी मामले में 16 दिसंबर को मिलने वाली थी सजा
दोष स्वीकार करने के बाद हंटर को अधिकतम 15 साल की सजा हो सकती थी। उन्हें 16 दिसंबर को कैलिफोर्निया में सजा सुनाई जाने वाली थी और करीब 11 करोड़ रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता था। सजा सुनाए जाने से 14 दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने बेटे को माफी दे दी। हंटर बाइडेन ने राष्ट्रपति पिता से माफी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा- मैंने अपनी गलतियों को माना है और उनकी जिम्मेदारी भी ली है। इनकी वजह से मेरे परिवार को सार्वजनिक रूप से अपमानित और शर्मिंदा होना पड़ा। मैं इस माफी को कभी हल्के में नहीं लूंगा। एक्स-गर्लफेंड के बयान के बाद दोषी ठहराए गए हंटर हंटर बाइडेन लॉबिस्ट वकील और विदेशी कंपनियों के लिए कंसल्टिंग का काम करते रहे हैं। वह इन्वेस्टमेंट बैंकर और आर्टिस्ट हैं। उन्हें हथियार मामले में दोषी ठहराने में उनकी पूर्व प्रेमिका की बड़ी भूमिका रही। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक हेली बाइडेन ने इसी साल जून में कोर्ट में गवाही दी कि उसने हंटर के कार की तलाशी ली थी। इस दौरान उनसे एक गन मिली जिसे देख वो घबरा गई थी। हेली ने कोर्ट में ये भी कहा कि उसने कई बार हंटर को ड्रग्स का सेवन करते हुए पकड़ा था। हेली ने अदालत में यह भी कहा था कि हंटर की वजह से ही उन्हें भी ड्रग्स की लत लग गई थी। भाई की मौत के बाद शुरू हुआ अफेयर
हेली बाइडेन ने हंटर बाइडेन के बड़े भाई बीयू बाइडेन से 2002 में शादी की थी। बीयू पेशे से वकील और डेमोक्रेटिक पार्टी के बड़े नेता थे। मई 2015 में बीयू की ब्रेन कैंसर से मौत हो गई थी। इसके बाद साल 2016 में हेली बाइडेन और हंटर बाइडेन का अफेयर शुरू हुआ। यह रिश्ता 2019 तक चला था। ट्रम्प बोले- यह राष्ट्रपति की शक्तियों का दुरुपयोग है अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बाइडेन के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। ट्रम्प ने कहा कि बाइडेन ने हंटर को जो माफी दी है, क्या उनमें 6 जनवरी को कैपिटल दंगे के सिलसिले में हिरासत में लिए गए कैदी भी शामिल हैं, जो कई सालों से जेल में बंद हैं? यह ‘शक्तियों का दुरुपयोग’ है। CNN के मुताबिक राष्ट्रपति के क्षमादान के फैसले को अगला राष्ट्रपति रद्द नहीं कर सकता। यानी कि करीब डेढ़ महीने बाद राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले ट्रम्प चाहें तो भी बाइडेन का फैसला नहीं बदल सकते। ……………………………………………………. हंटर बाइडेन से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… बाइडेन के बेटे पर नशे और फर्जी टैक्स के आरोप:अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- वो दोषी पाया गया तो माफ नहीं करूंगा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यदि गन ट्रायल में उनका बेटा हंटर बाइडेन दोषी पाया जाता है तो वे उसे कभी माफ नहीं करेंगे। जून में फ्रांस दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक टीवी इंटरव्यू में ये बात कही। बाइडेन के बेटे हंटर पर ड्रग्स लेने, गलत जानकारी देकर बंदूक खरीदने और फर्जी टैक्स फाइल करने जैसे मामले हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *