International

अमेरिकी कंपनी ने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला:इनमें बड़ी संख्या में तेलुगु कर्मचारी, कंपनी फंड्स के गलत इस्तेमाल का आरोप

Share News

अमेरिका की फाइनेंस कंपनी ‘फैनी मै’ ने 700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। इसमें 200 कर्मचारियों को नैतिक आधार पर नौकरी से निकाला गया है, जिनमें से ज्यादातर तेलुगु हैं। इनपर आरोप है कि ये चैरिटेबल मैचिंग ग्रांट्स प्रोग्राम से जुड़ी गड़बड़ी में शामिल थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ कर्मचारियों ने कंपनी के फंड्स का गलत इस्तेमाल किया। इनमें से कई कर्मचारी तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (TANA) से जुड़े हुए हैं। भारतीय मूल के तीन अमेरिकी सांसद सुब्रमण्यम, राजा कृष्णमूर्ति और श्री थानेदार ने लेटर लिखकर कंपनी से इस बारे में जवाब मांगा है। उन्होंने लिखा- हम हाल ही में ‘फैनी मै’ से की गई बर्खास्तगी के बारे में जानकारी मांग रहे हैं। इसका भरतीय-अमेरिकी समुदाय पर असर पड़ा है। पूरी तरह से जांच किए बिना ही दर्जनों तेलुगु कर्मचारियों की सेवा खत्म कर दी गई है। अमेरिकी कंपनी ने तेलुगु कर्मचारियों को क्यों निकाला?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई कर्मचारियों पर तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (TANA) के साथ मिलकर कंपनियों को धोखा देने और फंड का दुरुपयोग करने का आरोप है। TANA के अलावा और भी संगठन जांच के दायरे में हैं। आरोप है कि कुछ कर्मचारियों ने कथित तौर पर कुछ धर्मार्थ संगठनों के साथ मिलकर फर्जी रिकॉर्ड बनाए और मैचिंग फंड को अपने पास वापस ट्रांसफर किया। FBI और जस्टिस डिपार्टमेंट इस मामले की जांच कर रही है। फैनी मै के साथ काम करने वाले कुछ लोगों ने मीडिया को बताया कि यह छंटनी 9 और 10 अप्रैल को की गई थी। कंपनी प्रेसिडेंट बोलीं- हम कर्मचारियों को हाई स्टैंडर्ड पर रखते हैं
कंपनी की प्रेसिडेंट और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रिसिला अल्मोडोवर ने कहा- मैं डायरेक्ट विलियम पुल्टे को धन्यवाद देना चाहूंगी कि उन्होंने ‘फैनी मै’ में अनैतिक आचरण को जड़ से खत्म करने का अधिकार दिया। हम अपने कर्मचारियों को हाई स्टैंडर्ड पर रखते हैं, और हम ऐसा करना जारी रखेंगे। फैनी मै में की गई छंटनी, जनवरी में एपल में की गई छंटनी के जैसे ही है। एपल ने क्यूपर्टिनो स्थित अपने मुख्यालय से लगभग 50 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था, जिनमें कुछ भारतीय भी शामिल थे। उन पर आरोप था कि उन्होंने अपनी सैलरी बढ़ाने के लिए फाइनेंशियल धोखाधड़ी की है। ——————————— यह खबर भी पढ़ें… मेटा 3,000 से ज्यादा एम्प्लॉइज को नौकरी से निकालेगी:प्रभावित कर्मचारियों को सोमवार को ईमेल करेगी कंपनी फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा 3,000 से ज्यादा जॉब्स में कटौती कर रही है। इस कटौती से कंपनी के लगभग 5% एम्प्लॉइज प्रभावित होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के एम्प्लॉइज को शुक्रवार को एक इंटरनल मेमो के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *