Monday, March 10, 2025
Latest:
International

अमेरिकी एयरपोर्ट पर 2 विमान टकराने से बचे:एक लैंडिंग कर रहा था, दूसरा रनवे पर आया; पायलट ने जमीन छूने से पहले वापस उड़ाया

Share News

अमेरिका के शिकागो में मिडवे एयरपोर्ट पर एक पायलट की समझदारी से मंगलवार सुबह दो विमानों की टक्कर टल गई। साउथवेस्ट एयरलाइंस का प्लेन एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था तभी रनवे पर दूसरा प्लेन चैलेंजर 350 प्राइवेट जेट आ गया। ऐसे में साउथवेस्ट एयरलाइंस का प्लेन जमीन छूने से सिर्फ 50 फीट दूर था, लेकिन उसे अचानक ऊपर जाना पड़ा। बाद में प्लेन को शिकागो एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन इस मामले की जांच कर रहा है। हालांकि दूसरे विमान को बिना अनुमति के रनवे पर आने के लिए दोषी ठहराया गया है। मिडवे एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने बताया कि प्राइवेट जेट के पायलट को कम से कम 9 बार रनवे से दूर रहने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन पायलट ने स्पष्ट रूप से उन निर्देशों को नजरअंदाज कर दिया। अमेरिका में पिछले महीने दो बड़े प्लेन हादसे हुए वॉशिंगटन में प्लेन-हेलिकॉप्टर की टक्कर में 67 लोगों की मौत अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC में 29 जनवरी की रात यात्री विमान और हेलिकॉप्टर में टक्कर हो गई थी। क्रैश के बाद दोनों पोटोमैक नदी में गिर गए। प्लेन में 4 क्रू मेंबर समेत 64 लोग सवार थे। वहीं हेलिकॉप्टर में 3 लोग थे। हादसे में सभी 67 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सभी की मौत की पुष्टि की है। हादसे के बाद अमेरिकी एयरलाइंस का प्लेन पोटोमैक नदी में तीन टुकड़ों में पड़ा मिला। प्लेन और हेलिकॉप्टर दोनों के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR या ब्लैक बॉक्स) भी मिले। घटना रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट के पास हुई। हादसा US एयरलाइन्स के CRJ700 बॉम्बार्डियर जेट और सेना के ब्लैक हॉक (H-60) हेलिकॉप्टर के बीच हुआ। अमेरिकन एयरलाइन्स का जेट कंसास राज्य से वॉशिंगटन आ रहा था। पूरी खबर यहां पढ़ें… फिलाडेल्फिया में उड़ान के 30 सेकेंड बाद घरों पर गिरा प्लेन, 6 की मौत अमेरिका के पेंसिलवेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया में शनिवार सुबह एक छोटा मेडिकल विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। फिलाडेल्फिया से मिसौरी जा रहे प्लेन में 6 लोग सवार थे। इनमें दो डॉक्टर, दो पायलट, एक मरीज और एक फैमिली मेंबर शामिल था। हादसे में सभी मारे गए। विमान में सवार सभी लोग मेक्सिको के थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *