Friday, July 18, 2025
Latest:
International

अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में 7-IPS समेत 2400 जवान रहेंगे:जयपुर के हॉस्पिटल में हर ब्लड ग्रुप की 5 यूनिट रिजर्व, मिलने वालों का कोरोना टेस्ट होगा

Share News

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस के जयपुर दौरे को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वेंस की सुरक्षा में 7 IPS अधिकारी, 20 एडिशनल डीसीपी, 40 एसीपी, 300 एएसआई, एसआई और सीआई लगाए जाएंगे। 2100 कॉन्स्टेबल को फील्ड में तैनात किया जाएगा। जयपुर के तीन हॉस्पिटल (सरकारी-प्राइवेट) को हर ब्लड ग्रुप की 5 यूनिट रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए हैं। उपराष्ट्रपति से मिलने वाले या आसपास रहने वाले हर शख्स का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। इससे पहले विदेशी सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी हवा महल, सिटी पैलेस सहित आमेर किला का दौरा कर चुके हैं। वेंस जयपुर में 21 से 24 अप्रैल तक रहेंगे। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से चिह्नित हॉस्पिटल में हर प्रकार की बीमारी के स्पेशलिस्ट (कार्डियक,ऑर्थो, एलर्जी, इनफेक्शन, चर्म रोग) डॉक्टर तैनात रहेंगे। इसके अलावा दौरे के दौरान अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम साथ रहेगी। वेंस की टीम जहां भी रुकेगी, वहां फूड टेस्टिंग टीम रहेगी। खाने-पीने वाली हर चीज की पहले जांच होगी, फिर सर्व किया जाएगा। वीवीआईपी दौरे को देखते हुए संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया गया है। काफिले के साथ डॉक्टर्स की टीम मौजूद रहेगी
वेंस के दौरे के दौरान काफिले में एक एम्बुलेंस 24 घंटे मौजूद रहेगी। इसमें सीनियर डॉक्टर्स की टीम मौजूद रहेगी। टीम के पास इमरजेंसी पर दी जाने वाली सभी दवाएं और अन्य उपकरण होंगे। पुलिस को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके प्राइवेट वाहनों के अलावा 20 गाड़ी राजस्थान सरकार की उनके काफिले में होंगी। कई बड़ी हस्तियों से मिलेंगे
अमेरिकी उपराष्ट्रपति डेविड वेंस जयपुर दौरे के दौरान कई बड़ी हस्तियों से मिलेंगे। सुरक्षा एजेंसी ने सभी मिलने वालों का RTPCR (कोरोना जांच) करवाना अनिवार्य किया है। सुरक्षा एजेंसियों ने RAT (रैपिड एंटीजन टेस्ट) को स्टैंडबाय में रखा है। मिलने वालों को बहुत कम समय के लिए उनके पास रोका जाएगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की सुरक्षा
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर डॉ.रामेश्वर सिंह ने बताया- सुरक्षा की पूरी तैयारी हो गई है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में हर पॉइंट पर पुलिस टीम रहेगी। उनके एयरपोर्ट पर लैंड करने से लेकर यहां रुकने तक कड़ी सुरक्षा रखी जाएगी। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे की यह खबर भी पढ़िए…
अब जयपुर में 4 दिन रुकेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति:तीन घंटे आगरा रुककर वापस आएंगे; एयरपोर्ट पर बिछाया जाएगा रेड कारपेट अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस दौरे पर आ रहे हैं। वे शुक्रवार को परिवार के साथ इटली पहुंच गए। इसके बाद 21 अप्रैल को भारत पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात के बाद वेंस 21 अप्रैल की रात को जयपुर पहुंच जाएंगे। (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *