International

अमेरिका-UAE के बीच 1.6 लाख करोड़ रुपए की डील:एनर्जी, AI समेत कई सेक्टर में साझेदारी, ट्रंप बोले- अमेरिकी टेक्नालॉजी की मांग और नौकरियां बढ़ाएगा

Share News

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 मई को UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान के साथ 200 अरब डॉलर (1.6 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा के डील की घोषणा की। दोनों देशों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का भी फैसला किया। इससे खाड़ी क्षेत्र में कुल निवेश समझौते 15 लाख करोड़ रुपए (2 ट्रिलियन डॉलर) से ज्यादा के हो गए हैं। ट्रंप ने कहा कि ये सौदे अमेरिकी लोगों के लिए बाजार के अवसर बढ़ाएंगे, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करेंगे। डोनाल्ड ट्रम्प गुरुवार (15 मई) को मिडिल ईस्ट दौरे के आखिरी दिन UAE पहुंच थे। यहां अबू धाबी के जायद एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका स्वागत किया था। अमेरिका और UAE के बीच ये डील तय हुए UAE अमेरिका में डेटा सेंटर बनाएगा अमेरिका और UAE ने AI समझौता किया। यह UAE के 1.4 ट्रिलियन डॉलर निवेश के वादे को सपोर्ट करता है। UAE अमेरिका में उतने ही बड़े डेटा सेंटर बनाएगा, जितने वह अपने देश में बनाता है। साथ ही, UAE ने अमेरिकी तकनीक को सुरक्षित रखने के लिए अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा नीतियों को अमेरिका के साथ मिलाने का वादा किया। दोनों देशों ने US-UAE AI एक्सलरेशन पार्टनरशिप शुरू करने का भी ऐलान किया। इन समझौतों से UAE को अमेरिका से अच्छी क्वालिटी के AI चिप मिलेगा। इससे पहले UAE को AI चिप के लिए प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा था। अमेरिका से 210 विमान खरीदेगा कतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 14 मई को कतर पहुंचे थे। ट्रम्प और कतर के अमीर शेख तामिन बिन हमद अल-थानी के बीच बुधवार को दोहा में 1.2 ट्रिलियन डॉलर (करीब 100 लाख करोड़ रुपए) की अलग-अलग डील हुई। व्हाइट हाउस के मुताबिक इसमें दोनों देशों के बीच 243 अरब डॉलर (करीब 20 लाख करोड़ रुपए) की फाइनेंशियल डील भी शामिल है। इस फाइनेंशियल डील में कतर एयरवेज द्वारा बोइंग विमानों की खरीद, हथियारों की खरीद, नेचुरल गैस और क्वांटम टेक्नोलॉजी से जुड़े सौदे शामिल हैं। कतर एयरवेज ने बोइंग और जीई एयरोस्पेस के साथ 210 मेड इन अमेरिका ‘बोइंग 787 ड्रीमलाइनर’ और ‘777X’ विमानों की खरीद का समझौता किया। इसकी वैल्यू 96 अरब डॉलर (करीब 8 लाख करोड़ रुपए) है। अमेरिका और कतर में 4 प्रमुख समझौते सऊदी में सीरियाई राष्ट्रपति से मिले ट्रम्प इससे पहले ट्रम्प ने रियाद में सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा उर्फ अबु मोहम्मद अल-जुलानी के साथ मुलाकात की थी। ‌‌BBC की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2000 के बाद पहली बार है जब अमेरिका और सीरिया के राष्ट्र प्रमुख की मुलाकात हुई। अमेरिका ने जुलानी पर 1 मिलियन डॉलर (करीब 85 करोड़ रुपए) का इनाम रखा था, लेकिन पिछले साल दिसंबर में जुलानी के अंतरिम राष्ट्रपति बनने के बाद यह इनाम हटा लिया गया था। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट के मुताबिक ट्रम्प ने सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा को 5 निर्देश दिए… ट्रम्प ने सीरिया पर लगे सभी बैन हटाए डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को सीरिया पर लगाए गए सभी बैन हटाने का ऐलान किया था। उन्होंने तुर्किये और सऊदी अरब की अपील पर ऐसा किया था। सीरिया पर अमेरिकी प्रतिबंध हटाने का जश्न देशभर में मनाया जा रहा है। लोग सड़कों पर देश के झंडे के साथ खुशियां मना रहे हैं। दरअसल, सीरिया में पिछले साल दिसंबर में बशर अल असद का तख्तापलट किया गया था। असद के समय सीरिया को ईरान का समर्थन माना जाता था। तख्तापलट के बाद विद्रोही गुट तहरीर अल शाम (HTS) के लड़ाकों ने सरकार बनाई है ट्रम्प ने सऊदी अरब के साथ 12 लाख करोड़ रुपए की डील साइन की अमेरिका और सऊदी अरब ने मंगलवार को 142 अरब डॉलर (12.1 लाख करोड़ रुपए) की डिफेंस डील साइन की है। व्हाइट हाउस ने इसे इतिहास की सबसे बड़ी डिफेंस डील बताया है। इस समझौते में सऊदी अरब को C-130 ट्रांसपोर्ट विमान, मिसाइलें, रडार सिस्टम और कई एडवांस हथियार दिए जाएंगे। ये लॉकहीड मार्टिन, बोइंग, और नॉर्थरॉप ग्रुम्मन जैसी अमेरिकी कंपनियों से मिलेंगे। मंगलवार को क्राउन प्रिंस MBS से मुलाकात के बाद ट्रम्प ने रियाद में सऊदी-अमेरिका इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सऊदी और अमेरिका के बीच 80 साल की साझेदारी का जिक्र किया। पूरी खबर यहां पढ़ें… ——————————- ट्रम्प के दौरे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ट्रम्प मिडिल ईस्ट दौरे के आखिर दिन UAE पहुंचे:कल कतर में मुकेश अंबानी से मुलाकात की, बातचीत का ब्योरा नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प गुरुवार को मिडिल ईस्ट दौरे के आखिरी दिन UAE पहुंच गए हैं। यहां अबू धाबी के जायद एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका स्वागत किया। अबू धाबी में ट्रम्प ने शेख जायद ग्रैंड मस्जिद का दौरा किया। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *