Sunday, July 20, 2025
Latest:
International

अमेरिका में 2 सांसदों पर घर में घुसकर फायरिंग:महिला सांसद-पति की मौत, दूसरे सांसद और उनकी पत्नी घायल; हमलावर पुलिस की वर्दी में था

Share News

अमेरिका के मिनेसोटा के दो डेमोक्रेटिक सांसदों को उनके घरों में गोली मार दी गई। पहली घटना में डेमोक्रेटिक स्टेट रिप्रेजेंटेटिव मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति मार्क की मौत हो गई है। दूसरी घटना में डेमोक्रेटिक स्टेट सीनेटर जॉन हॉफमैन और उनकी पत्नी येवेट को कई गोलियां मारी गई हैं। दोनों घायल हैं। दोनों की सर्जरी हुई है और डॉक्टरों को उम्मीद है कि वे बच जाएंगे। मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने घटना को लेकर कहा, ‘दोनों सांसदों पर हमला राजनीति से प्रेरित लग रहा है। मेलिसा एक शानदार जनसेवक थीं। उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।’ पुलिस ने बताया कि हमलावर अभी भी फरार है। उसने बंदूकधारी पुलिस अधिकारी का हुलिया धारण कर रखा है। उसकी वर्दी देखकर कोई भी उसे असली पुलिस वाला ही समझेगा। उसकी कार जब्त हुई है। दोनों सांसदों के घर करीब 12km की दूरी पर
पुलिस ने बताया कि जिन दो सांसदों पर हमला हुआ, उनके घर एक दूसरे से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर चैम्पलिन और ब्रुकलिन पार्क में हैं। सीनेटर हॉफमैन और उनकी पत्नी यवेटे चैम्पलिन में रहते हैं। कपल को भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे गोली मारी गई थी। हॉफमैन को कम से कम दो गोलियां लगीं और यवेटे को तीन बार गोली मारी गई। कपल के साथ उनकी बेटी होप भी रहती हैं। हालांकि, घटना के वक्त वह घर में थीं या नहीं, इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है। मेलिसा के घर से पुलिस की वर्दी में संदिग्ध निकलता दिखा
वहीं, मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति मार्क पर ब्रुकलिन पार्क इलाके में हमला हुआ। पुलिस ने बताया कि हॉफमैन के घर के बाद दोपहर करीब 1 बजे जब वे मेलिसा हॉर्टमैन के घर जांच के लिए पहुंचे, तो उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को वहां से बाहर निकलते हुए देखा। उसने पुलिस अधिकारी की तरह वर्दी पहनी हुई थी। उसने पुलिस की तरह एक जैकेट और बैज पहना था। उसके पास टेजर (एक बन्दूकनुमा उपकरण) भी था। संदिग्ध के पास एक कार भी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर ली है। वह पुलिस की SUV स्क्वॉड कार जैसी दिख रही है। संदिग्ध की कार से कई सांसदों के नाम की लिस्ट मिली
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध की गाड़ी से एक लिस्ट मिली है, जिसमें मेलिसा हॉर्टमैन और जॉन हॉफमैन सहित कई सांसदों के नाम हैं। आशंका है कि वह लिस्ट के मुताबिक सांसदों को टारगेट करने वाला है। लिस्ट में जिन सांसदों के नाम हैं, उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने पूरे इलाके में हमलावर की खोजबीन शुरू कर दी है। ब्रुकलिन पार्क में लोगों को घर के अंदर ही रहने के लिए कहा गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर कोई पुलिस की वर्दी में दरवाजा खटखटाए, तो गेट न खोलें, बल्कि पहले 911 पर कॉल कर जानकारी दें। लोगों से कहा गया है कि जब तक दो पुलिस अधिकारी साथ न आएं, तब तक दरवाजा मत खोलिए। यह हमला राजनीतिक कारणों से किया गया या किसी और वजह से यह अभी साफ नहीं है, लेकिन पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है। 21 मई को इजराइली दूतावास के 2 स्टाफ की हत्या हुई थी अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में 24 दिन पहले इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपराधी ने ‘फ्री फिलिस्तीन’ का नारा लगाकर दोनों को नजदीक से गोली मारी है। घटना के वक्त दोनों कर्मचारी कैपिटल यहूदी म्यूजियम से बाहर निकल रहे थे। दोनों ने हाल ही में सगाई की थी और जल्द ही शादी करने वाले थे। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *