Friday, March 14, 2025
Latest:
International

अमेरिका में लॉस एंजिलिस के 3 जंगलों में आग:3000 एकड़ में फैली, हर मिनट 5 फुटबॉल मैदान के बराबर जगह जला रही

Share News

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लॉस एंजिलिस के नजदीक 3 इलाकों में मंगलवार को भीषण आग लग गई। CNN के मुताबिक यह आग पैसिफिक पैलिसेड्स, ईटन और और हर्स्ट में लगी है। पैसिफिक पैलिसेड्स में आग सुबह 10 बजे, ईटन में शाम 6 बजे और हर्स्ट में यह आग रात 10 बजे लगी। पैसिफिक पैलिसेड्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां डेढ़ दिनों में 3,000 एकड़ तक फैल चुकी है। आग की वजह से 30 हजार से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक पैसिफिक पैलिसेड्स में यह आग 1 मिनट में पांच फुटबॉल मैदानों को जलाकर राख कर रही है। लॉस एंजिलिस ने पूरे शहर में इमरजेंसी घोषित कर दिया है। यह अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला काउंटी है। यहां पर 1 करोड़ लोग रहते हैं। जंगल में फैल रही आग की वजह से यहां पर करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा गया है। कैलिफोर्निया प्रशासन ने आम लोगों को प्रभावित इलाके में न जाने की सलाह दी है। इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आर्थिक मदद की घोषणा की है। मैप में लॉस एंजिलिस की लोकेशन देखिए… आग लगने की घटना 10 तस्वीरों में… क्यों भड़क रही है आग?
हेलिकॉप्टरों और विमानों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है लेकिन, तूफानी हवाओं के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। हवाओं की दिशा बदलने की वजह से भी आग लगातार अलग-अलग जगहों पर फैल रही है। प्रभावित इलाके में तैनात रेस्क्यू टीम हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रही है। स्थानीय स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों, और अन्य सुरक्षित जगहों को इमरजेंसी शेल्टर के रूप में तैयार किया गया है। आग से न सिर्फ संपत्ति को नुकसान पहुंचा है बल्कि पर्यावर्ण को भी गंभीर हानि हो रही है। सैकड़ों पेड़ और जानवर आग में जलकर खाक हो गए हैं। सड़कों पर जाम की वजह से लोग कारों को छोड़कर पैदल ही सुरक्षित ठिकानों की ओर जा रहे हैं। आग को भड़काने में सांता सना हवाएं सबसे बड़ी वजह हैं। ये हवाएं बेहद गर्म होती हैं। ये आमतौर पर पतझड़ के मौसम में हवाएं चलती हैं। दक्षिण कैलिफोर्निया को सबसे ज्यादा प्रभावित करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल 130 से लेकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाई चल रही हैं जिसकी वजह से नुकसान ज्यादा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *