Monday, December 23, 2024
Latest:
International

अमेरिका में लाखों लोगों को सरकारी नौकरी से निकालेंगे रामास्वामी:बोले- मस्क का तरीका अपनाएंगे, देश को बचाने के लिए ये जरूरी

Share News

अमेरिका में भारतवंशी बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी ने सरकारी नौकरियों में बड़े पैमाने पर कटौती का संकेत दिया है। CNN के मुताबिक रामास्वामी ने फ्लोरिडा में गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि वे मस्क के साथ मिलकर लाखों सरकारी कर्मचारियों को सामूहिक रूप से निकाल देंगे। वे इसी तरह से देश को बचाने जा रहे हैं। रामास्वामी ने कहा- अगर आप मस्क के काम करने के तरीके को जानते हैं तो आपको पता होगा कि वे ‘छेनी’ की तरह नहीं, बल्कि ‘आरी’ के जैसे काम करते हैं। हम ब्यूरोक्रेसी में उनका ये तरीका अपनाने जा रहे हैं। यह देखना काफी मजेदार होगा। अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में रामास्वामी और टेस्ला चीफ इलॉन मस्क को ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (DoGE) का प्रभारी बनाया है। ट्रम्प ने सरकारी नौकरशाही को खत्म करने और सरकार के पैसे बचाने के लिए इस विभाग की शुरुआत की है। रामास्वामी बोले- अमेरिका के अच्छे दिन आने वाले हैं हमें पिछले चार साल में यह यकीन दिलाने की कोशिश की गई है कि अमेरिका का पतन हो रहा है। हम प्राचीन रोमन साम्राज्य की तरह अंत की तरफ बढ़ रहे हैं। लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। पिछले सप्ताह जो कुछ हुआ है, उससे यही लगता है कि हम एक बार फिर से प्रगति की तरफ बढ़ रहे हैं। अमेरिका के सबसे अच्छे दिन आने वाले हैं। विवेक ने कहा कि बहुत अधिक ब्यूरोकेसी का मतलब है कि इनोवेशन कम और खर्चे ज्यादा। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA), न्यूक्लियर रेगुलेटरी कमीशन (NRC) और बाकी एजेंसियों में ऐसी ही समस्याएं हैं। ऐसी एजेंसियां अपने फैसलों से नए आविष्कार नहीं होने देती और लागत को बढ़ाती है। इससे देश के विकास में रुकावट पैदा होती है। रामास्वामी ने कहा, अब अमेरिका में एक नई सुबह की शुरुआत होगी, जहां हमारे बच्चे बड़े होंगे और हम उन्हें सिखाएंगे कि आप कड़ी मेहनत के बलबूते ही अमेरिका में फिर से आगे बढ़ सकते हैं। अमेरिका में अब सबसे योग्य व्यक्ति को ही नौकरी मिलेगी, चाहे वह किसी भी रंग का क्यों न हो। रामास्वामी ने कहा कि हम देश में सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली दिमाग को इकट्ठा कर रहे हैं। ये हमारे दौर का नया मैनहटन प्रोजेक्ट है। मैनहटन प्रोजेक्ट दरअसल अमेरिकी सरकार का एक प्रोजेक्ट था, जिसका मकसद ब्रिटेन और कनाडा के साथ मिलकर जर्मनी की नाजी सेना से पहले परमाणु बम विकसित करना था। डोजकास्ट नाम से हर हफ्ते लाइवस्ट्रीम करेंगे मस्क और रामास्वामी
DoGE के कामों के बारे में जानकारी देने के लिए हर हफ्ते मस्क और रामास्वामी लाइवस्ट्रीम भी करेंगें। इस लाइवस्ट्रीम का नाम डोजकास्ट रखा गया है। इसमें अमेरिकी जनता को DoGE के कामों से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। DoGE डिपार्टमेंट ने वैकेंसी निकली: हाई IQ, सप्ताह में 80 घंटे से ज्यादा काम करने वालों की तलाश टेस्ला चीफ इलॉन मस्क और बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी ने अमेरिका सरकार के नए DoGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशिएंसी) डिपार्टमेंट के लिए भर्ती निकाली है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया X पर दी गई है। DoGE के ऑफिशियल X हैंडल से हुए पोस्ट में लिखा है कि डिपार्टमेंट को ‘पार्ट टाइम आइडिया जनरेटर’ की जरूरत नहीं है। वे सुपर हाई IQ वाले लोगों को तलाश रहे हैं। वे ऐसे लोगों की तलाश कर रहे हैं जो हफ्ते में 80 घंटे से ज्यादा काम कर सकें। अगर किसी में ये खूबिया हैं तो वह DoGE के मैसेज में अपना रिज्यूम भेज सकता है। हालांकि केवल वही लोग DoGE को मैसेज भेज सकते हैं जिनके पास X का वेरीफाइड अकाउंट है। अमेरिका में इसकी कीमत 8 डॉलर (675 रुपए) हर महीने है। CV भेजने वालों में से 1% टॉप उम्मीदवारों का रिव्यू मस्क और विवेक रामास्वामी करेंगे। रामास्वामी बोले- यह सरकारी नौकरी जैसा काम नहीं
पोस्ट में यह नहीं बताया गया है कि DoGE में नौकरी के लिए आवेदक के पास क्या अनुभव होना चाहिए। हालांकि इसके साथ ही मस्क ने ये भी कहा है कि इस काम के लिए कोई वेतन नहीं दिया जाएगा। मस्क ने लिखा- इस काम में कोई वेतन नहीं मिलेगा। यह एक उबाऊ काम होगा, जिसमें आपके बहुत से दुश्मन बन जाएंगे। और इसके लिए पैसे भी नहीं मिलेंगे। मस्क ने कहा कि इन अनपेड पोजिशन से ‘अमेरिका को काफी मदद मिलेगी’। विवेक रामास्वामी ने कहा कि ये नौकरी, सरकारी नौकरी जैसी नहीं है जिसमें लोग बहुत कम या फिर काम ही नहीं करते। इसमें लोग भ्रष्ट तरीके से पैसा भी नहीं बना पाएंगे। ​​​………………………………. ट्रम्प प्रशासन में नियुक्तियों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… ट्रम्प ने पूर्व राष्ट्रपति कैनेडी के भतीजे को स्वास्थ्य-मंत्री बनाया:इस बार प्रेसिडेंट इलेक्शन भी लड़ा, वैक्सीन के विरोधी रहे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी सरकार के अहम पदों पर नियुक्तियां कर रहे हैं। ट्रम्प ने गुरुवार को रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया है। उनके पास अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (HHS) की जिम्मेदारी होगी। ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *