अमेरिका के यहूदी म्यूजियम के बाहर गोलीबारी:इजराइली दूतावास के 2 स्टाफ की हत्या, अमेरिका बोला- यह टारगेट किलिंग
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में बुधवार रात करीब 9:05 बजे यहूदी म्यूजियम के बाहर इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई, जहां कई म्यूजियम, सरकारी दफ्तर और FBI का ऑफिस भी मौजूद है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में एक पुरुष और एक महिला शामिल है। घटना के वक्त दोनों कर्मचारी कैपिटल यहूदी म्यूजियम से बाहर निकल रहे थे। अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने कहा कि यह टारगेट किलिंग जैसी घटना है। फिलहाल हमलावर की तलाश जारी है। उन्होंने लोगों से पीड़ितों के लिए प्रार्थना करने की अपील की। खबर अपडेट हो रही है…