अमेरिका का F 35 लड़ाकू विमान अलास्का में क्रैश:लैंडिग के दौरान हादसा; पायलट ने पैराशूट की मदद से जान बचाई
अमेरिका का एक एडवांस लड़ाकू विमान F35 मंगलवार को अलास्का में क्रैश हो गया है। विमान के पायलट ने पैराशूट की मदद से जान बचाई। हादसा अलास्का के एयेल्सन एयर फोर्स बेस पर प्रशिक्षण दौरान हुआ। हादसा भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 3 बजकर 19 मिनट (स्थानीय समयानुसार मंगलवार दोपहर 12 बजकर 49 मिनट) हुआ। एयरफोर्स की 354वीं फाइटर विंग के कमांडर कर्नल पॉल टाउनसेंड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पायलट को उड़ान के दौरान विमान में गड़बड़ी का सामना करना पड़ा था। इसकी वजह से लैंडिंग के दौरान विमान हादसा हुआ। हादसे के बाद पायलट सुरक्षित है। ये एक सिंगट सीटर लड़ाकू विमान था, जिसमें सिर्फ एक पायलट सवार था। F-35 लड़ाकू विमान 5वीं पीढ़ी का विमान है। इसका निर्माण लॉकहेड मार्टिन ने किया है। इस प्लेन को 2006 से बनाना शुरू किया गया था। 2015 से यह अमेरिकी वायुसेना का एक अहम हिस्सा है। हादसे का वीडियो यहां देखिए…. भारत को भी यही फाइटर जेट्स देना चाहता है अमेरिका बेहद महंगा है F-35 फाइटर जेट ———————————— विमान हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… साउथ कोरिया में एयरपोर्ट पर प्लेन में आग लगी:3 घायल, 176 को सुरक्षित निकाला; एक महीने पहले विमान हादसे में 179 लोग मारे गए थे साउथ कोरिया के बुसान के गिम्हे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार रात साढ़े 10 बजे एक यात्री विमान में आग लग गई। न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक विमान से लोगों को निकालते समय 3 लोग घायल हो गए। घायल हुए लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…