अमृतसर में 21 करोड़ की हेरोइन समेत तस्कर गिरफ्तार:अवैध हथियार बरामद, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई, पुर्तगाल जाने की थी तैयारी
अमृतसर पुलिस ने बुधवार को तरनतारन के भीखी विंड इलाके से युवक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। युवक विदेश जाने की तैयारी में था। युवक पर ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन के आरोप हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय जोबनजीत सिंह के पास से 3 किलो 105 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 21 करोड़ रुपए आंकी गई है। एएनटीएफ बॉर्डर रेंज के एसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से दो देसी पिस्तौल 32 बोर, पांच रिवाल्वर और दो मैगजीन भी मिली हैं। सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था साथ ही 25 राउंड 32 बोर, 12 राउंड 12 बोर और एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया गया है। सुरसिंह का रहने वाला जोबनजीत पहले अमृतसर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। वह पुर्तगाल जाने की तैयारी कर रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी पिछले 6 महीने से मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय था। वह ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कई पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं। भीखी विंड पुलिस थाने में भी वह वांछित है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और कड़ी पूछताछ की जाएगी।