Monday, March 10, 2025
Latest:
Entertainment

अमीषा बोलीं नई पीढ़ी इंस्टाग्राम पर ज्यादा फोकस करती है:एक्ट्रेस ने नए कलाकारों को अपनी पीढ़ी के एक्टर्स के साथ कंपेयर किया

Share News

अमीषा पटेल ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलाव को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि नई पीढ़ी के कलाकार अपनी एक्टिंग पर ध्यान देने के बजाय, सोशल मीडिया पर ज्यादा ध्यान देते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलाव पर बोलीं अमीषा अमीषा पटेल ने इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत के दौरान अपनी पीढ़ी के एक्टर्स और नई पीढ़ी के एक्टर्स के बीच के डिफरेंस को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा- मुझे वाकई लगता है कि हमारा समय कहीं ज्यादा अच्छा था। और तब से लेकर अब तक, हम जैसे कलाकार – चाहे शाहरुख हों, सलमान हों, मैं, प्रीति, रानी, ​​करीना। हम सभी का ध्यान इस बात पर रहा कि हम कैमरे के सामने क्या करते हैं। नई पीढ़ी इंस्टाग्राम पर ज्यादा फोकस करती है- अमीषा अमीषा पटेल ने आगे कहा- “जबकि आज की पीढ़ी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा फोकस करती है। जो कि मुझे लगता है कि ये एक चिंता का विषय है। ये सबसे बड़ी कमी है कि वे बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म के टिकट खरीदने के लिए ऑडियंस को अट्रैक्ट नहीं कर पाते है। उनका पूरा फोकस रील बनाने पर होता है। जिसमें वे दिखाते हैं कि उनके मेकअप वैन में उनके मेकअप आर्टिस्ट, उनके स्टाइलिस्ट, उनके को-एक्टर्स के साथ क्या-क्या होता है। वे बड़े पर्दे पर दिखने की तुलना में पार्टियों में ज्यादा खुश दिखाई देते हैं। यंग एक्टर्स को कंपेयर किया एक्ट्रेस ने बताया कि प्रायोरिटी में यह बदलाव नए कलाकारों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में साफ दिखाई देता है। उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े कलाकारों के साथ यंग एक्टर्स का कम्पेरिजन किया। एक्ट्रेस ने कहा- लोग आज भी हमारे जमाने के कलाकारों को देखना चाहते हैं, क्योंकि हमने कभी पार्टी करने या किसी इवेंट में शामिल होने पर इतना फोकस नहीं किया। इंस्टाग्राम सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, यह हमारी लाइफ नहीं है। इंस्टाग्राम पर नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर कमाल करो- अमीषा अमीषा ने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे बड़े कलाकारों के साथ कम्पेरिजन करते हुए कहा कि उन्होंने कम मीडिया एक्सपोजर के बावजूद सुपर स्टारडम हासिल किया है। मिस्टर बच्चन, धर्मेंद्र जी जैसे सुपरस्टार्स को देखें। उस समय उनके पास टीवी चैनल या इस तरह के इंटरव्यू नहीं हुआ करते थे, फिर भी लोग उनके दीवाने थे। उनकी फिल्में रिलीज होते ही बड़े पर्दे पर तहलका मचा देती थीं। अमीषा पटेल ने आज के एक्टर्स को तंज करते हुए कहा- असली सिनेमा यही है – इंस्टाग्राम पर नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर कमाल करो। साल 2023 में गदर 2 में नजर आई थीं अमीषा अमीषा पटेल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर और मॉडल भी हैं। एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म गदर 2 साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म साल 2001 में आई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *