Thursday, April 24, 2025
Latest:
Entertainment

अमिताभ बच्चन लगाते थे शत्रुघ्न की खटारा कार को धक्का:तेवर में गाड़ी में बैठकर कहते थे, चलो यार धक्का लगाओ, बिग बी ने सुनाया किस्सा

Share News

अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की दोस्ती और झगड़ा किसी से छिपा नहीं है। दोनों ने बॉम्बे टु गोवा, शान और नसीब जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में साथ काम किया था। हालांकि एक समय ऐसा भी था, जब अमिताभ बच्चन न्यूकमर थे और शत्रुघ्न सिन्हा को स्टार का दर्जा मिला हुआ था। ऐसे में कई बार शत्रुघ्न सिन्हा, अपनी खटारा गाड़ी बंद हो जाने पर अमिताभ बच्चन से धक्का लगवाते थे। कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा के साथ शो यारों की बारात में पहुंचे थे। इस दौरान साजिद खान और रितेश देशमुख से बातचीत में अमिताभ ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ बिताए हुए दिनों पर बात की। उन्होंने कहा कि जब शत्रुघ्न सिन्हा स्टार थे, तब वो ज्यादातर समय उनके घर में बिताया करते थे। पूरे ग्रुप में सिर्फ शत्रुघ्न सिन्हा के पास ही गाड़ी थी, ऐसे में उन्हें जहां भी जाना होता था तो उनकी कार से ही जाते थे, लेकिन वो गाड़ी काफी पुरानी थी। अमिताभ बच्चन ने बताया कि एक बार उन्हें बांद्रा से कोलाबा फिल्म देखने जाना था। शत्रुघ्न सिन्हा ने गाड़ी निकाली और सब उसमें बैठ गए। गाड़ी आधे रास्ते पहुंची और टूट गई। शत्रुघ्न सिन्हा बड़े तेवर में गाड़ी में बैठे रहते थे और उनसे कहते थे, चलो यार धक्का लगाओ गाड़ी में। ऐसे में मरीन ड्राइव पर सारे दोस्त मिलकर गाड़ी को धक्का लगाते थे और शत्रुघ्न सिन्हा कार में बैठे-बैठे ऑर्डर देते थे। ऐसा एक नहीं कई बार हुआ, जब शत्रुघ्न सिन्हा ने गाड़ी खराब होने पर दोस्तों से धक्का लगवाया। काला पत्थर के सेट में हुआ था अमिताभ-शत्रुघ्न का झगड़ा कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन के पॉपुलर होते ही दोनों की दोस्ती में दरार आ गई। दोनों एक-दूसरे से कटे-कटे रहते थे। दोनों की दुश्मनी जगजाहिर तब हुई, जब दोनों का फिल्म काला पत्थर के सेट पर झगड़ा हो गया। सीन के अनुसार, दोनों को एक दूसरे की पिटाई करनी थी, लेकिन जैसे ही सीन शुरू हुआ अमिताभ ने एक तरफा मारना शुरू कर दिया। इस दौरान शशि कपूर ने झगड़ा रोकने के लिए बीच-बचाव किया था। झगड़े के चलते काला पत्थर की शूटिंग 3-4 घंटे तक रुकी रही थी। इस इंसिडेंट के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने जैसे-तैसे फिल्म पूरी की, लेकिन फिर कभी दोबारा अमिताभ के साथ काम नहीं किया। जो फिल्में उन्होंने साइन की थीं, उनके भी साइनिंग अमाउंट लौटा दिए। शत्रुघ्न सिन्हा ने बायोग्राफी में किया था झगड़े का जिक्र शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी में इस झगड़े पर लिखा था, फिल्मों में जो शोहरत अमिताभ बच्चन चाहते थे, वो मुझे मिल रही थी। इससे अमिताभ परेशान होते थे। काला पत्थर के सेट पर कभी मुझे अमिताभ के बगल वाली कुर्सी ऑफर नहीं की गई। शूटिंग के बाद लोकेशन से होटल जाते हुए कभी अमिताभ ने मुझे अपनी कार में आने के लिए ऑफर नहीं दिया। मुझे ये देखकर आश्चर्य होता था कि आखिर ये क्यों हो रहा है। लेकिन मैंने कभी किसी बात को लेकर शिकायत नहीं की। ऐसी कई फिल्में हैं, जो मैंने अमिताभ के लिए छोड़ दी थी। और तो और, मैंने साइनिंग अमाउंट भी प्रोड्यूसर को लौटा दिया। सालों बाद अब दोनों के रिश्ते बेहतर हो चुके हैं। कई मौकों पर दोनों को साथ देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *