अमर उजाला शब्द सम्मान-2024: डॉ. एन. राजम 28 को करेंगी शब्द साधकों का सम्मान; गूंजेगी तीन पीढ़ियों की धुन
Share News
हिंदी के प्रख्यात रचनाकार गोविंद मिश्र और गुजराती के विख्यात लेखक सितांशु यशश्चंद्र को दिया जाएगा। 1 अगस्त, 1939 को उत्तर प्रदेश के बांदा में जन्मे गोविंद मिश्र को हिंदी लेखन क्षेत्र में अद्वितीय अवदान के लिए यह सम्मान अर्पित होगा।